Advertisement

आशुतोष के इस्तीफे पर कुमार विश्वास बोले- इतिहास शिशुपाल की गालियां गिन रहा है

पत्रकार से नेता बने आशुतोष ने मंगलवार को ट्वीट कर इस बात का ऐलान किया. उन्होंने लिखा कि हर सफर का अंत होता है. आम आदमी पार्टी के साथ मेरा शानदार और क्रांतिकारी सफर आज खत्म हुआ.

कुमार विश्वास (फोटो - ट्विटर) कुमार विश्वास (फोटो - ट्विटर)
मोहित ग्रोवर
  • नई दिल्ली,
  • 15 अगस्त 2018,
  • अपडेटेड 11:27 AM IST

पत्रकार से नेता बने आशुतोष ने आम आदमी पार्टी का साथ छोड़ दिया है. बुधवार सुबह ट्वीट कर आशुतोष ने इसकी जानकारी दी कि वह अब आम आदमी पार्टी का हिस्सा नहीं हैं. आशुतोष के इस्तीफे के बाद कवि कुमार विश्वास ने ट्वीट किया और अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा. विश्वास ने लिखा कि आजादी मुबारक हो.

कुमार ने ट्वीट किया कि हर प्रतिभा संपन्न साथी की षड्यंत्रपूर्वक निर्मम राजनैतिक हत्या के बाद एक आत्ममुग्ध असुरक्षित बौने और उसके सत्ता-पालित, 2G धन लाभित चिंटुओं को एक और “आत्मसमर्पित-क़ुरबानी” मुबारक हो ! इतिहास शिशुपाल की गालियाँ गिन रहा है. आज़ादी मुबारक.

Advertisement

बता दें कि कुमार विश्वास इससे पहले भी अरविंद केजरीवाल पर प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से निशाना साध चुके हैं. राज्यसभा का टिकट मिलने के बाद भी विश्वास ने पार्टी पर सीधा निशाना साधा था.

आपको बता दें कि राज्यसभा में संजय सिंह, नारायण दास गुप्ता और सुशील गुप्ता को भेजने के बाद कुमार विश्वास का गुस्सा साफ झलका था. नामों का ऐलान होने के बाद से आम आदमी पार्टी (AAP) विश्वास पर पार्टी तोड़ने के आरोप लगाए गए थे. जिस पर उन्होंने कहा था कि मेरे शव के साथ छेड़छाड़ ना करें, मुझे पता है इस माहिष्मति की शिवगामी कोई और है. हर बार नए कटप्पा को पेश किया जाता है.

इतना ही नहीं तब विश्वास ने बताया कि उन्हें अरविंद केजरीवाल ने कहा था कि मारेंगे पर शहीद नहीं होने देंगे. उनका कहना था कि युद्ध का एक नियम होता है, शहीदों के शव से छेड़छाड़ नहीं की जाती है. आपकी (अरविंद केजरीवाल) इच्छा के बिना वहां पर कुछ होता नहीं है, आपसे असहमत रहकर दल में जीवित रहना काफी मुश्किल है.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement