Advertisement

'कुमकुम भाग्य' की एक्ट्रेस से पुलिसवाले ने की शर्मनाक मांग, ऐसे खुली पोल

'कुमकुम भाग्य' में आल्या का रोल निभा रहीं एक्ट्रेस शिखा सिंह को इंस्टाग्राम पर slut shaming का शिकार होना पड़ा. उनकी एक फोटो पर पुलिस अफसर ने अश्लील टिप्पणी की.

शिखा सिंह शिखा सिंह
हंसा कोरंगा
  • नई दिल्ली,
  • 18 जनवरी 2018,
  • अपडेटेड 1:24 PM IST

जीटीवी के पॉपुलर शो 'कुमकुम भाग्य' में आल्या का रोल निभा रहीं एक्ट्रेस शिखा सिंह को इंस्टाग्राम पर slut shaming का शिकार होना पड़ा. उनकी एक फोटो पर पुलिस अफसर ने अश्लील टिप्पणी की. ऐसी ओछी हरकत पर शिखा चुप नहीं बैठी और उन्होंने सोशल मीडिया पर पुलिस अफसर का पर्दाफाश किया.

दरअसल, शिखा ने इंस्टाग्राम पर अपनी एक फोटो डाली जिस पर महाराष्ट्र पुलिस के एक अफसर ने भद्दा कमेंट किया. साथ ही एक्ट्रेस से बिकिनी में फोटो डालने की गुजारिश कर डाली. अफसर ने लिखा, खूबसूरत तस्वीर. प्लीज नए साल के तोहफे के रूप में बिकिनी और माइक्रो मिनी पहने कुछ बोल्ड तस्वीरें शेयर करें.

Advertisement

कुमकुम भाग्य की 'बुलबुल' का यह बोल्ड LOOK इंटरनेट पर वायरल

अफसर के गंदे बोल का पर्दाफाश करते हुए शिखा ने उसके कमेंट का स्नैपशॉट इंस्टा पर पोस्ट कर डाला. साथ ही लिखा, अगर कोई इंसान आप पर हाथ डाले बिना गंदी बातें करता है तो यह भी शोषण करने की केटिगरी में आता है. आपको इस करतूत पर शर्म आनी चाहिये.

बॉलीवुड लाइफ की रिपोर्ट के मुताबिक, शिखा ने कहा कि इस तरह के अभद्र संदेश हमें मिलते रहते हैं और इसे नकारा नहीं जा सकता. हमने जब इस आदमी के बारे में जाना तो हमें पता चला कि ये पुलिस अफसर है. यह काफी निराशाजनक है कि जो अफसर हमारी रक्षा के लिये होते हैं वही इस तरह की करतूतों को अंजाम दे रहे हैं.

कुमकुम भाग्य की कहानी में आया ट्विस्ट, मुन्नी को है अभी से प्यार

Advertisement

उन्होंने आगे कहा, हमें इस मानसिकता से आपत्ति है. कोई भी इंसान अगर ऐसा कर रहा है तो ये गलत है. किसी को भी हमारे पेज पर इस तरह की बातें लिखने का अधिकार नहीं है. हमें कैसे कपड़े पहनने हैं ये डिसाइड करना हमारा अधिकार है. इसकी सलाह किसी भी पुरुष को देने की जरूरत नहीं है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement