Advertisement

नागिन, कुमकुम भाग्य संग अन्य शोज पर मंडरा रहा संकट, कर्मचारियों को नहीं मिली सैलरी

लॉकडाउन के बाद बहुत सारे शो बंद हो गए हैं. वजह है प्रोडक्शन की सैलरी देने मैं असमर्थता. वही बालाजी प्रोडक्शन ने कर्मचारियों को लॉकडाउन के बाद केवल 20 मार्च तक की सैलरी दी है. अप्रैल और मई की सैलरी अभी तक नहीं मिली है, जिससे बालाजी के ग्राउंड लेवल के कर्मचारी निराश हैं.

सृती झा और निया शर्मा सृती झा और निया शर्मा
विशाल शर्मा
  • मुंबई,
  • 12 जून 2020,
  • अपडेटेड 7:31 PM IST

टीवी के पॉपुलर सीरियल्स जैसे नागिन, कुमकुम भाग्य ,कसौटी ज़िन्दगी की 2 ,कुंडली भाग्य, पवित्र भाग्य के शूट पर संकट मंडरा रहा है. बालाजी प्रोडक्शन के शूट शुरु होने से पहले ही सेट की शूटिंग पर ग्राउंड लेवल के कर्मचारी हड़ताल कर सकते है. ये लोग शूटिंग ना होने की बात भी कर रहे हैं.

दरअसल लॉक्डाउन के बाद बहुत सारे शो बंद हो गए हैं. वजह है प्रोडक्शन की सैलरी देने मैं असमर्थता. वही बालाजी प्रोडक्शन ने कर्मचारियों को लॉकडाउन के बाद केवल 20 मार्च तक की सैलरी दी है. अप्रैल और मई की सैलरी अभी तक नहीं मिली है, जिससे बालाजी के ग्राउंड लेवल के कर्मचारी निराश हैं.

Advertisement

आजतक ने की बालाजी के मेम्बर से बात

जब आजतक ने बालाजी प्रोडक्शन के मेम्बर से बात की तो उन्होंने ने बताया - 2 महीने से ज्यादा का समय हो गया है अभी तक हमें सैलरी नहीं मिली है. हमारी बात ऊपर लेवल पर हो रही है. अगर हमारी सैलरी नहीं दी जाएगी तो हम शूट पर भी नहीं आएंगे और ना ही शूट होने देंगे. ग्राउंड लेवल के जो कर्मचारी है वह ज्यादातर लाइट उठाने वाले, स्पॉट बॉय, सेटिंग आदि के कर्मचारी हैं, जिनके ना होने ओर शूट शुरु होना मुश्किल है.

फैन ने बताई शाहिद कपूर-ईशान खट्टर में समानता, एक्टर ने कहा- ये बहुत कूल है

एंड टीवी के कलाकारों की शूटिंग सेट पर हो रही वापसी, बताए लॉकडाउन के अनुभव

लॉक्डाउन-1 के बाद से ही मुंबई के मायानगरी में फिल्म और टेलीविजन के सभी शूट बंद हो गए थे. अनलॉक-1 के बाद अब जल्द ही शुरु होने जा रही है सीरियल्स की शूटिंग, लेकिन ऐसे में कर्मचारी को सैलरी ना मिलना चिंताजनक है. बालाजी के अधिकतर शो की टीआरपी सबसे अच्छी है.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement