Advertisement

दूसरे अभिनेताओं के साथ मुझे रोमांस करता देख कुणाल को होती है जलन: सोहा

दूसरे अभिनेताओं के साथ सोहा को रोमांस करता देख कुणाल खेमू को जलन होती है तो यही हाल सोहा का भी है. वह भी जब कुणाल को दूसरी अभिनेत्रियों के साथ रोमांस करते देखती हैं तो उन्हें भी ईष्या होती है.

सोहा अली खान सोहा अली खान
aajtak.in
  • मुंबई,
  • 02 जनवरी 2014,
  • अपडेटेड 3:13 PM IST

दूसरे अभिनेताओं के साथ सोहा को रोमांस करता देख कुणाल खेमू को जलन होती है तो यही हाल सोहा का भी है. वह भी जब कुणाल को दूसरी अभिनेत्रियों के साथ रोमांस करते देखती हैं तो उन्हें भी ईष्या होती है.

सोहा ने कहा, ‘जिसे आप पसंद करते हैं उसे दूसरों के साथ पर्दे पर रोमांस करता देखना बिल्कुल अच्छा नहीं लगता. मैं भी जब कभी कुणाल को दूसरी अभिनेत्रियों के साथ रोमांस करते देखती हूं तो मुझे भी ईष्या होती है हालांकि मैं यह दिखाती नहीं हूं. कुणाल भी मुझे दूसरे अभिनेताओं के साथ देख ईर्ष्‍या से भर उठते हैं.’

Advertisement

अभिनेता सैफ अली खान छोटी बहन सोहा और कुणाल खेमू काफी समय से एक दूसरे को डेट कर रहे हैं और उनकी शादी को लेकर अक्सर अफवाहें उठती रहती हैं. सोहा का मानना है कि किसी अभिनेता को डेट करना काफी मुश्किल है. उन्होंने कहा, ‘एक दूसरे के मूड में आए उतार चढ़ाव और दैनिक कार्यों में सामंजस्य बिठाना काफी मुश्किल होता है.

चूंकि हम अलग अलग फिल्मों में काम कर रहे होते हैं इसलिए यह जरूरी नहीं है कि हम दोनों की ही छुट्टियां एक ही समय पर हों, इसलिए हमारा दैनिक कार्यक्रम भी अलग होता है.’ सोहा की फिल्म 'मिस्टर जॉय बी. कारवाल्हो' में कुणाल मेहमान भूमिका निभा रहे हैं. यह फिल्म कल रिलीज होगी. फिल्म में अरशद वारसी, सोहा, जावेद जाफरी जैसे सितारे शामिल हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement