Advertisement

कुणाल खेमू ने सोहा को पेरिस में किया प्रपोज

लंबी डेटिंग के बाद कुणाल खेमू ने सोहा अली खान को आखिर प्रपोज कर ही दिया. यह प्रपोजल सोहा को पेरिस में मिला. उत्‍साहित सोहा ने ट्विटर पर फैन्‍स को इसके बारे में बताया.

कुणाल खेमू और सोहा अली खान कुणाल खेमू और सोहा अली खान
aajtak.in
  • नई दिल्‍ली,
  • 23 जुलाई 2014,
  • अपडेटेड 5:17 AM IST

लंबी डेटिंग के बाद कुणाल खेमू ने सोहा अली खान को आखिर प्रपोज कर ही दिया. यह प्रपोजल सोहा को पेरिस में मिला. उत्‍साहित सोहा ने ट्विटर पर फैन्‍स को इसके बारे में बताया.

सोहा अली खान और कुणाल खेमू के बीच लंबे समय से चल रहा प्रेम संबंध अब जल्‍द विवाह के बंधन बंध जाएगा.

सोहा ने कुणाल के प्रपोजल को स्वीकार कर लिया है. सोहा ने बुधवार को ट्वीट किया, 'आप सभी को यह बताते हुए मुझे बहुत खुशी हो रही है कि कुणाल ने मुझे पेरिस में प्रपोज किया. उसने मुझे दुनिया की सबसे खूबसूरत अंगूठी पहनाकर विवाह का प्रस्ताव दिया, जिसे मैंने कबूल कर लिया है.'

Advertisement

 

सोहा की निकट मित्र नेहा धूपिया ने सोहा की ट्वीट पर उन्‍हें बधाई दी. नेहा ने ट्वीट किया, 'क्या बात है! यह अब तक की सबसे अच्छी खबर है. बधाई, अब तुम दोनों जल्द वापस आ जाओ. कुणाल तुम बहुत ही भाग्यशाली हो.'

सोहा की मां शर्मिला टैगोर की अपनी बेटी को शादी के जोड़े में देखने की ख्वाहिश जल्द ही पूरी हो सकती है. सोहा ने कुछ गिनी-चुनी फिल्में ही की हैं, लेकिन 'रंग दे बसंती', 'साहेब बीवी और गैंगस्टर रिटर्न्‍स' तथा 'मुंबई मेरी जान' जैसी चुनिंदा फिल्मों में अपने उम्दा अभिनय से हिंदी फिल्म जगत में अपनी पहचान बना चुकी हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement