Advertisement

डायरेक्टर कुणाल कोहली बन गए हीरो

राइटर और डायरेक्टर कुणाल कोहली अब एक्टर भी बन गए हैं. वे फिर से फिल्म के साथ बॉलीवुड में बतौर एक्टर करियर शुरू कर रहे हैं. वे ‘हम-तुम’ और ‘फना’ जैसी हिट फिल्मों का डायरेक्शन कर चुके हैं.

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 13 अक्टूबर 2014,
  • अपडेटेड 1:04 AM IST

राइटर और डायरेक्टर कुणाल कोहली अब एक्टर भी बन गए हैं. वे फिर से फिल्म के साथ बॉलीवुड में बतौर एक्टर करियर शुरू कर रहे हैं. वे ‘हम-तुम’ और ‘फना’ जैसी हिट फिल्मों का डायरेक्शन कर चुके हैं.

बॉम्बे फिल्म कंपनी लिमिटेड की फिल्म ‘फिर से’ को शिव कुमार ने प्रोड्यूस किया है. फिल्म को कुणाल कोहली और अजय भुइयां ने ही डायरेक्ट किया है. फिल्म की कहानी नए रोमांस की जटिलताओं को पेश करती है और खुशी से जीने का दूसरा मौका तलाशने के बारे में है.

Advertisement

फिल्म में ‘दिल मिल गए’, ‘क्या होगा निम्मो का’ और ‘सरस्वतीचंद्र’ फेम जेनिफर विंगेट लीड रोल में हैं. फिल्म की शूटिंग लंदन में होगी. फिल्म की शूटिंग नवंबर में शुरू होगी और यह मई 2015 में रिलीज होगी. फिल्म में रजत कपूर, दलीप ताहिल, कंवलजीत सिंह और सुष्मिता मुखर्जी बुंदेला भी हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement