
टीवी इंडस्ट्री में कुशल पंजाबी के निधन के बाद से गम का माहौल है. कई टीवी स्टार्स कुशल के अचानक सुसाइड करने से काफी हैरान हैं और अपने-अपने शब्दों में उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं. कुशल का शव पंखे से लटका हुआ मिला था. अब कुशल से जुड़ा एक बड़ा खुलासा हुआ है.
स्पॉटबॉय के मुताबिक, कुशल ने सुसाइड करने से एक रात पहले बिल्कुल ठीक थे. उन्होंने अपने पिता के साथ डिनर और ड्रिंक किया था. उनके पिता चेतन हंसराज ने बताया, 'इस दौरान हमारी कोई स्पेशल बात नहीं हुआ, बस वही बात हुई थी जो एक पिता-बेटे के बीच होती हैं. कुशल सर्किट रेस के दौरान घायल हो गया था. कुछ समय पहले उनके कंधे की सर्जरी होनी थी और इसमें उन्हें कुछ समय तक अपने कंधे को बिल्कुल भी नहीं हिलाना था.'
सुसाइड से पहले पत्नी से मिले थे कुशल पंजाबी
माना जा रहा है कि कुशल और उनकी पत्नी ऑड्रे के बीच कुछ ठीक नहीं चल रहा था. शादीशुदा लाइफ में चल रही परेशानियों की वजह से वे डिप्रेशन में थे. कुशल मौत से कुछ दिनों पहले शायद अपनी पत्नी और बेटे से मिलने चीन स्थित शंघाई गए थे. यहीं से बात बिगड़ी और उन्होंने सुसाइड कर लिया.
स्पॉटबॉय की रिपोर्ट के अनुसार कुशल कुछ दिनों पहले शंघाई गए थे. पुलिस ने बताया कि कुशल के दोस्त चेतन हंसराज ने उन्हें बताया कि कि कुशल 22 दिसंबर को पत्नी को मनाने शंघाई गए थे. वे चाहते थे कि उनकी पत्नी और परिवार लंदन में रीलोकेट हो जाएं. कुशल लंदन में नौकरी करते हुए परिवार को शिफ्ट कराने की प्लानिंग कर रहे थे. लेकिन पत्नी इस बात पर तैयार नहीं थीं.