Advertisement

ट्रैविस स्कॉट और काइली जेनर का हुआ ब्रेकअप, ये है वजह

काइली इंस्टाग्राम पर सबसे एक्टिव सेलिब्रिटी हैं. उन्होंने 10 सितंबर को ट्रैविस के साथ अपनी तस्वीर शेयर की थी. ट्रैविस रैपर हैं, काइली और वह दोनों एक दूसरे के साथ 2017 से हैं. काइली ने फरवरी 2018 में स्टोर्मी को जन्म दिया था.

काइली जेनर और ट्रैविस स्कॉट काइली जेनर और ट्रैविस स्कॉट
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 02 अक्टूबर 2019,
  • अपडेटेड 11:47 PM IST

काइली जेनर और उनके पार्टनर ट्रैविस स्कॉट इंस्टाग्राम पर एक दूसरे के साथ बॉन्डिंग की तस्वीरें शेयर करते रहते हैं. फैन्स भी दोनों की जोड़ी को खूब पसंद करते हैं, लेकिन अब दोनों के प्रशंसकों के लिए बुरी खबर है.

TMZ के मुताबिक, दो साल बाद काइली जेनर और ट्रैविस स्कॉट अलग हो गए हैं. अब काइली जेनर और ट्रैविस स्कॉट सिंगल हैं. दोनों को पिछली बार 27 अगस्त को पब्लिक आउटिंग में देखा गया था. ट्रैविस की डॉक्युमेंट्री फिल्म के प्रीमियर पर पिछली दोनों रेड कारपेट पर साथ आए थे. इस दौरान दोनों की बेटी स्टोर्मी वेबस्टर भी उनके साथ थी. जानकारी के मुताबिक, इसके बाद से दोनों के बीच चीजें खराब होना शुरू हो गई थीं.

Advertisement

काइली जेनर इस बीच जस्टिन और हेली की शादी में स्टोर्मी के साथ पहुंची थीं. TMZ के सूत्रों के मुताबिक, कपल अपने संबंध स्थापित करने का प्रयास कर रहे थे, लेकिन अंत में दोनों को अलग होना पड़ा. हालांकि दोनों ने इससे पहले भी अपने संबंध सुधारने का प्रयास किया था और इसमें वह कामयाब भी हुए थे, लेकिन इस बार ऐसा नहीं हुआ.

TMZ की मानें तो दोनों अलग हो गए हैं, लेकिन उनकी प्राथमिकता अभी भी उनकी बेटी स्टोर्मी की होगी. अब पता चला है कि दोनों सिंगल हैं, लेकिन कॉम्प्लिकेटेड हैं. काइली इंस्टाग्राम पर सबसे एक्टिव सेलिब्रिटी हैं, उन्होंने 10 सितंबर को ट्रैविस के साथ अपनी तस्वीर शेयर की थी. ट्रैविस रैपर हैं, काइली और वह दोनों एक दूसरे के साथ 2017 से हैं. काइली ने फरवरी 2018 में स्टोर्मी को जन्म दिया था.

Advertisement

कर्दाश‍ियां परिवार की सदस्य और रियलिटी टीवी स्टार काइली जेनर को अमेरिका की सबसे अमीर महिलाओं की लिस्ट में पहला स्थान हासिल हुआ था. काइली जेनर की कुल दौलत 90 करोड़ डॉलर (तकरीबन 6 हजार करोड़ रुपए) से ज्यादा है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement