Advertisement

फैली जया भट्टाचार्य की मौत की झूठी अफवाह, एक्ट्रेस ने ऐसे किया रिएक्ट

इस खबर के बारे में जया भट्टाचार्य को उनकी एक एक्टर दोस्त ने बताया, जिसके बाद उन्होंने इंस्टाग्राम और फेसबुक पर इसे लेकर पोस्ट किया. यूजर ने फेसबुक पर जया की फोटो शेयर करते हुए लिखा था, कोरोना वायरस की वजह से एक और जान चली गई. भगवान आपकी आत्मा को शांति दे जया भट्टाचार्य मैम.

जया भट्टाचार्य जया भट्टाचार्य
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 18 जून 2020,
  • अपडेटेड 5:14 PM IST

क्यूंकि सास भी कभी बहु थी और थपकी प्यार की जैसे सीरियल्स में काम करने वाली एक्ट्रेस जया भट्टाचार्य को नहीं पता था उनके सोशल मीडिया पर शेयर किए एक पोस्ट के बाद लोग उन्हीं की मौत का गम मनाने लगेंगे. गुरुवार को जया ने अपने सीरियल के सेट पर काम करने वाले एक व्यक्ति के जाने के गम में पोस्ट किया.

Advertisement

इस पोस्ट के जरिए जया भट्टाचार्य ने बताया कि कोरोना वायरस की वजह से उनके शो के एक टीम मेंबर की मौत हो गई है. हालांकि ये बात उल्टी तब पड़ गई जब फेसबुक पर एक व्यक्ति ने जया की ही मौत की बात पर दुख जताना शुरू कर दिया.

मौत की झूठी अफवाह पर जया ने दिया जवाब

इस खबर के बारे में जया भट्टाचार्य को उनकी एक एक्टर दोस्त ने बताया, जिसके बाद उन्होंने इंस्टाग्राम और फेसबुक पर इसे लेकर पोस्ट किया. यूजर ने फेसबुक पर जया की फोटो शेयर करते हुए लिखा था, 'कोरोना वायरस की वजह से एक और जान चली गई. भगवान आपकी आत्मा को शांति दे जया भट्टाचार्य मैम.' इस पोस्ट शेयर करते हुए जया ने लिखा, 'मैं ठीक हूं और जिंदा भी. प्लीज आप पोस्ट करने से पहले बात को चेक तो कर लिया कीजिए.'

Advertisement

वहीं उन्होंने फेसबुक पर बताया कि लोगों ने ढेरों मैसेज किए थे और पोस्ट डालने वाले व्यक्ति ने उनसे माफी मांग ली है. जया ने लिखा, 'ठीक है दोस्तों...आपके प्यार और सुपोर्ट का शुक्रिया. मैं खुश हूं कि आपने मुझे प्यार दिया, मेरा ध्यान रखा और मेरे लिए आवाज भी उठाई. उस यूजर ने मुझसे माफी मांग ली है. अब इस बात को जाने देते हैं. मैंने उनसे निवेदन किया है कि आगे से बिना जानकारी के ऐसी बातें शेयर ना करें.'

सुपरस्टार रजनीकांत को मिली घर में बम होने की धमकी, पुलिस कर रही जांच

इस खबर पर जया भट्टाचार्य के को-स्टार अंकित बाठला ने भी एक पोस्ट शेयर कर इसे झूठा बताया है. बता दें कि ये पहली बार नहीं है जब जया भट्टाचार्य के मारने की झूठी खबर आई हो. इससे पहले साल 2018 में भी जया भट्टाचार्य के मारने की झूठी अफवाह हर तरफ फैली थी. तब भी उन्होंने लोगों के सामने आकर बताया था कि वे जिंदा हैं.

'थपकी प्यार की' के टीम मेंबर की कोरोना से मौत, एक्ट्रेस जया का इमोशनल नोट

लिखा था इमोशनल नोट

बता दें कि जया के टीवी शो थपकी प्यार की की टीम मेंबर्स में गम का माहौल है. कोरोना वायरस की वजह से शो के एक टीम मेंबर इरफान की मौत हो गई है. एक्ट्रेस जया भट्टाचार्य ने इरफान के निधन पर इमोशनल नोट लिखा था. उन्होंने इंस्टा पर लिखा- टीम का सदस्य इरफान अब हमारे बीच नहीं है. वो लंबे समय से काफी बीमार था. मैं हर बार उससे उसकी रिपोर्ट के बारे में पूछती थी ताकि उसकी बीमारी की जड़ का पता चल सके. किस वजह से वो पिछले 2 सालों से बीमार चल रहा है. लेकिन गुलाब दादा ने मुझे उसके अस्पताल में होने की जानकारी दी.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement