Advertisement

उरी हमला: जांच से खुलासा- दो गार्ड पोस्ट के बीच थी तालमेल की कमी

उरी में सेना के ब्रिगेड हेडक्वार्टर की अति संवेदनशील मौजूदगी के बावजूद जांचकर्ताओं ने पाया कि यहां कई जगह बाड़ सही तरीके से नहीं लगी हुई थी. यहां बीते रविवार तड़के हुए आतंकी हमले में सेना के 18 जवान शहीद हो गए थे.

शुरुआती जांच में सुरक्षा संबंधी कुछ खामियों के संकेत मिले शुरुआती जांच में सुरक्षा संबंधी कुछ खामियों के संकेत मिले
खुशदीप सहगल
  • उरी,
  • 22 सितंबर 2016,
  • अपडेटेड 11:21 AM IST

उरी में सेना कैंप पर आतंकी हमले को लेकर शुरुआती जांच में सुरक्षा संबंधी कुछ खामियों के संकेत मिले हैं. इनमें दो गार्ड पोस्टों के बीच तालमेल की कमी सबसे अहम है. सूत्रों ने ये जानकारी देने के साथ बताया कि राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) फिलहाल मौके से हमले के सबूतों को इकट्ठा करने के साथ दस्तावेजी कामों को अंजाम देने में जुटी है.

Advertisement

उरी में सेना के ब्रिगेड हेडक्वार्टर की अति संवेदनशील मौजूदगी के बावजूद जांचकर्ताओं ने पाया कि यहां कई जगह बाड़ सही तरीके से नहीं लगी हुई थी. यहां बीते रविवार तड़के हुए आतंकी हमले में सेना के 18 जवान शहीद हो गए थे.

सुखदर गांव में एक दिन पहले से रुके थे चारों आतंकी
जांच ने इस संभावना की ओर भी इंगित किया है कि हमले में शामिल चार आतंकी पीओके से हाजी पीर दर्रे से होते हुए 16-17 सितंबर की रात को क्षेत्र में आए और सुखदर गांव में के, जहां से ब्रिगेड हेडक्वार्टर और उसके अंदर सैनिकों के मूवमेंट को साफ देखा जा सकता है.

बाड़ के पास ऊंची घास और झाड़ियों का आतंकियों ने उठाया फायदा
सूत्रों ने बताया कि ब्रिगेड हेडक्वार्टर की बाड़ के आसपास जंगली घास और झाड़ियों की वजह से भी आतंकियों के फायदा उठाने की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता. घास और झाड़ियों की वजह से बाड़ के पास आतंकियों की हलचल को पकड़ा नहीं जा सका. यहीं से बाढ़ को काट कर आतंकियों को अंदर आने का रास्ता मिला, स्टैंडर्ड सिक्योरिटी प्रोसीजर्स के मुताबिक किसी भी अहम सुरक्षा ठिकाने के आसपास लंबी घास और झाड़ियों को काटे जाना जरूरी है, लेकिन उरी में इससे जुड़ी खामी सामने आई.

Advertisement

दो गार्ड पोस्ट के बीच तालमेल की कमी
शुरुआती जांच ने ये भी इंगित किया है कि हर वक्त गार्ड की मौजूदगी वाली दो पोस्ट सिर्फ 150 फीट की दूरी पर हैं, जिससे कि आतंकियों की किसी भी घुसपैठ की कोशिश को पकड़ा जा सके, लेकिन संभव है कि दोनों पोस्ट के बीच तालमेल की कमी की वजह से उरी में ऐसा हुआ.

पुलिस ने 24 घंटे के कॉल डिटेल्स जुटाईं
सूत्रों ने बताया कि हमले से 24 घंटे के दौरान उरी कस्बे में सक्रिय सभी सेलफोन्स और ब्रॉडबैंड कनेक्शन्स की कॉल डिटेल्स और इंटरनेट डेटा यूसेज जम्मू-कश्मीर पुलिस ने जुटा लिए हैं. इसे आगे जांच के लिए एनआईए के हवाले कर दिया गया है. इसके अलावा मारे गए आतंकियों के डीएनए सैम्पल भी पुलिस ने एनआईए को सौंप दिए हैं.

सूत्रों ने बताया कि अधिकारियों ने मारे गए आतंकियों के शव ब्रिगेड हेडक्वाटर्स के पास ही गांव के कब्रिस्तान में दफ्ना दिए हैं. उस वक्त स्थानीय इमाम और कुछ स्थानीय नागरिक भी मौजूद थे.

जीपीएस से डेटा हासिल करने की कोश‍िश
एनआईए टीम यहां मंगलवार को पहुंची थी. ये टीम अब मैटीरियल सबूतों को इकट्ठा करने के साथ दस्तावेजी काम को पूरा करने में लगी है. सूत्रों ने बताया कि मौके से जो हथियार और अन्य सामान मिले हैं उन्हें दिल्ली ले जाने के लिए लकड़ी के बक्सों में रखा गया है. एनआईए टीम मारे गए आतंकियों के पास से मिले ग्लोबल पोजीशनिंग सिस्टम (जीपीएस) से डेटा हासिल करने की कोशिश में भी लगी है. एनआईए ने मंगलवार को आतंकी हमले की जांच के लिए केस दर्ज किया. इसी के साथ एनआईए ने राज्य पुलिस से जांच अपनी कमान में ले ली. पुलिस ने रविवार को ही केस दर्ज किया था.

Advertisement

एनआईए की टीम उरी में
इंस्पेक्टर जनरल जीपी सिंह की अगुआई में एनआईए टीम उरी में कैंप कर रही है. टीम के कुछ सदस्य शुक्रवार को दिल्ली लौट जाएंगे जबकि कुछ उरी में रुकेंगे. जांच के तहत एनआईए टीम लोगों से पूछताछ करेगी. एनआईए टीम डोजियर तैयार करेगी. इसके बाद पाकिस्तान से मारे गए चारों आतंकियों की पहचान के आधिकारिक तौर पर संपर्क करेगी.

पहले से मौजूद थे आतंकी!
सेना ने भी हमले को लेकर जांच शुरू की है. शुरुआती जांच से पता चला है कि आतंकी हमले से कम से कम एक दिन पहले से ही क्षेत्र में मौजूद थे. जांच में ये भी देखा जाएगा कि अगर कोई खामियां हुईं तो भविष्य में क्या सावधानियां बरती जाएं कि फिर ऐसे कोई हमले ना हो सकें.

सड़क को दोबारा खोल दिया गया
इस बीच, ब्रिगेड हेडक्वार्टर से होकर जाने वाली सड़क को गुरुवार को स्थानीय लोगों की आवाजाही के लिए दोबारा खोल दिया गया. ये सड़क उरी शहर को एलओसी के पास बसे 12 गांवों से जोड़ती है. ये सड़क हमले के बाद से ही पिछले चार दिन से बंद थी. हालांकि यहां समुचित तलाशी के बाद ही लोगों को आने-जाने दिया जा रहा है. मीडियाकर्मियों को ब्रिगेड हेडक्वार्टर परिसर में जाने की इजाजत अब भी नहीं दी गई है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement