Advertisement

चीन को भारत की दो टूक- LAC में एकतरफा बदलाव कतई बर्दाश्त नहीं

विदेश मंत्रालय ने कहा कि LAC को लेकर हमने अपनी स्थिति स्पष्ट कर दी है. हम शांति चाहते हैं. 1993 के बाद से कई समझौते हुए. चीन के सैनिकों ने समझौते का उल्लंघन किया.

भारत और चीन के सैनिक (फाइल फोटो) भारत और चीन के सैनिक (फाइल फोटो)
गीता मोहन
  • नई दिल्ली,
  • 23 जुलाई 2020,
  • अपडेटेड 9:21 PM IST

  • LAC में एकतरफा बदलाव कतई बर्दाश्त नहीं: भारत
  • LAC को लेकर हमने अपनी स्थिति स्पष्ट कर दी है: विदेश मंत्रालय

भारत ने चीन से कड़े शब्दों में कहा है कि LAC में एकतरफा बदलाव कतई बर्दाश्त नहीं होगा. विदेश मंत्रालय ने गुरुवार को कहा कि LAC को लेकर हमने अपनी स्थिति स्पष्ट कर दी है. हम शांति चाहते हैं. 1993 के बाद से कई समझौते हुए. चीन के सैनिकों ने समझौते का उल्लंघन किया.

Advertisement

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अनुराग श्रीवास्तव ने कहा कि LAC को बदलने के प्रयास को हम स्वीकार नहीं करेंगे. शांति की बहाली के लिए प्रयास जारी है. हमने राजनयिक और सैन्य स्तर का इस्तेमाल किया. शांति द्विपक्षीय संबंध का आधार है.

ये भी पढ़ें- चीन हॉट स्प्रिंग से पीछे हटने को राजी, पैंगोंग और गोगरा में लगा रहा अड़ंगा

अनुराग श्रीवास्तव ने कहा कि हमने यह भी स्पष्ट किया है कि भारत LAC का सम्मान करने के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है. हम LAC में एकतरफा बदलाव स्वीकार नहीं करेंगे. बता दें कि कोर कमांडर की बैठक के बाद चीन कई इलाकों से पीछे हटने को राजी हो गया है, लेकिन फिंगर 4 और फिंगर 5 पर वह बना रहना चाहता है. चीन पैंगोंग और गोगरा से पीछे नहीं हट रहा है.

Advertisement

ये भी पढ़ें- Exclusive: चीनी सैनिकों को अब उनकी भाषा में जवाब देंगे ITBP के जवान

दोनों देशों के सैनिकों के पीछे हटने के शुरुआती कदम के बाद स्थिति में कुछ ज्यादा बदलाव नहीं आया है. दोनों ही देशों के सैनिक काफी कम फासले पर मौजूद हैं. हालांकि सैनिकों की संख्या जरूर घटी है. फ्लैश प्वॉइंट पैंगोंग झील के किनारे से चीन के सैनिक फिंगर 4 से फिंगर 5 तक पीछे हटे हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement