Advertisement

हवाई अड्डे पर थॉन्‍ग पर पारदर्शी स्‍कर्ट पहनकर पहुंची लेडी गागा

पॉप स्टार लेडी गागा ने मीट ड्रेस के बाद अब थॉन्‍ग और सी शैल की अंडरगारमेंट पहनकर अपने फैन्‍स को फिर से सरप्राइज कर दिया है. ग्रीस के एथेंस हवाईअड्डे पर अपने फैंस और मीडिया से मिलने पहुंची गागा ने ब्‍लॉन्‍ड बालों की बिग, थॉन्‍ग और उस पर ट्रांसपैरेंट स्‍कर्ट और सी शैल लुक की अंडरगारमेंट पहनी हुई थी.

एयरपोर्ट पर थॉन्‍ग पहने पहुंची लेडी गागा एयरपोर्ट पर थॉन्‍ग पहने पहुंची लेडी गागा
aajtak.in
  • ग्रीस,
  • 20 सितंबर 2014,
  • अपडेटेड 7:41 PM IST

पॉप स्टार लेडी गागा ने मीट ड्रेस के बाद अब थॉन्‍ग और सी शैल की अंडरगारमेंट पहनकर अपने फैन्‍स को फिर से सरप्राइज कर दिया है. ग्रीस के एथेंस हवाईअड्डे पर अपने फैंस और मीडिया से मिलने पहुंची गागा ने ब्‍लॉन्‍ड बालों की बिग, थॉन्‍ग और उस पर ट्रांसपैरेंट स्‍कर्ट और सी शैल लुक की अंडरगारमेंट पहनी हुई थी.

अपने फैंस के लिए गागा ने अपने डासंर्स के क्रू के साथ एक छोटी-सी परफॉर्मेंस भी दी. एक वेबसाइट के मुताबिक, गागा का यह लुक सैंड्रो बोत्तीसेली की पेंटिंग 'बर्थ ऑफ वीनस' पर बेस्‍ड था.

लेडी गागा ने ट्विटर पर अपलोड की न्‍यूड तस्‍वीर

Advertisement

गागा ने बाद में इस लुक में खींची गई तस्वीरों को इंस्टाग्राम पर शेयर भी किया और लिखा, 'गर्मजोशी भरा प्यारा-सा स्वागत करने के लिए तुम्हारा शुक्रिया एथेंस'.

रियो डी जेनेरो में टॉपलेस दिखी लेडी गागा

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement