Advertisement

लेडी गागा को थी गांजे की लत

अमेरिकी सिंगर लेडी गागा ने पूर्व में किए गए नशे के बारे में कुछ छिपाया नहीं है. अब उन्होंने नशे के एक और राज से पर्दा हटाया है. गागा ने बताया कि उन्हें गांजा लेने की लत थी.

अमेरिकी सिंगर लेडी गागा अमेरिकी सिंगर लेडी गागा
aajtak.in
  • लॉस एंजेलिस,
  • 13 नवंबर 2013,
  • अपडेटेड 9:15 AM IST

अमेरिकी सिंगर लेडी गागा ने पूर्व में किए गए नशे के बारे में कुछ छिपाया नहीं है. अब उन्होंने नशे के एक और राज से पर्दा हटाया है. गागा ने बताया कि उन्हें गांजा लेने की लत थी.

वेबसाइट www.femalefirst.co.uk के मुताबिक, 'द जेड100 मॉर्निग शो' के एक साक्षात्कार में गागा ने उनकी गांजा लेने की लत के बारे में बताया.

Advertisement

उन्होंने कहा, 'मुझे इसकी लत हो गई थी और यह चिंता का मुकाबला करने से जुड़ गई. यह आत्म-ध्यान का एक तरीका है. मैं एक दिन में 15-20 तंबाकूरहित गांजा सिगरेट पी रही थी.'

27 वर्षीया गागा को इसी साल की शुरुआत में कमर में चोट आई थी जिसके चलते उन्हें अपनी 'बॉर्न दिस वे बॉल' संगीत यात्रा खत्म करनी पड़ी थी.

गागा का असली नाम स्टेफनी जर्मनोटा है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement