Advertisement

Instagram पर लेडी गागा ने दिखाया पोल डांस

अमेरिकी पॉप सिंगर लेडी गागा अपनी वाइल्ड अदाओं के लिए हमेशा सुर्खियों में रहती हैं. हमेशा कुछ नया और अलग करने वाली गागा इन दिनों पोल डांस की ट्रेनिंग ले रही हैं! गागा ने इंस्टाग्राम पर हाल ही एक वीडियो भी शेयर किया है, जिसमें वह अपने खास दोस्तों के साथ पोल डांस करती नजर आ रही हैं.

दोस्तों के साथ पोल डांस करतीं लेडी गागा दोस्तों के साथ पोल डांस करतीं लेडी गागा
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 27 जनवरी 2015,
  • अपडेटेड 12:13 AM IST

अमेरिकी पॉप सिंगर लेडी गागा अपनी वाइल्ड अदाओं के लिए हमेशा सुर्खियों में रहती हैं. हमेशा कुछ नया और अलग करने वाली गागा इन दिनों पोल डांस की ट्रेनिंग ले रही हैं! गागा ने इंस्टाग्राम पर हाल ही एक वीडियो भी शेयर किया है, जिसमें वह अपने खास दोस्तों के साथ पोल डांस करती नजर आ रही हैं.

गागा ने वीडियो शेयर करते हुए अपने फैंस को सुझाव दिया है कि पोल डांस का यह सेशन सुबह 10:45 बजे लाभदायक हो सकता है. वह लिखती हैं कि यह वीडियो दोस्तों के साथ पार्टी और उसके हैंगओवर का आफ्टर इफेक्ट है. एक अन्य वीडियो शेयर करते हुए गागा ने लिखा है कि वह यकीन नहीं कर पा रही हैं कि देर रात अल्कोहल लेने और जागने के बाद वह ऐसा कुछ भी कर सकती हैं.

Advertisement

वीडियो में गागा काले रंग की स्पोर्ट्स ब्रा और शॉर्ट्स में नजर आ रही हैं. सोशल मीडिया पर गागा के इस वीडियो की खूब चर्चा भी हो रही है.

पोल डांस का वीडियो-

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement