Advertisement

ऑस्कर अवॉर्ड्स में लेडी गागा द्वारा पहनी गई ड्रेस 1600 घंटे में हुई तैयार

पॉप सिंगर लेडी गागा ने ऑस्कर अवॉर्ड्स में जिस सफेद रंग के गाउन को पहनकर परफॉर्म किया था,उसे बनाने में करीब 1600 घंटे लगे थे.

Lady Gaga in Oscar awards Lady Gaga in Oscar awards
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 24 फरवरी 2015,
  • अपडेटेड 3:54 PM IST

पॉप सिंगर लेडी गागा ने ऑस्कर अवॉर्ड्स में जिस सफेद रंग के गाउन को पहनकर परफॉर्म किया था,उसे बनाने में करीब 1600 घंटे लगे थे.

'एप्लॉज' जैसा हिट गाना देने वाली गागा लॉस एंजिलिस के डॉल्बी थिएटर में रेड कारपेट पर अपने खूबसूरत सफेद परिधान में आईं, जिसमें क्रिस्टल जड़े हुए थे. इस गाउन के साथ गागा ने लाल रंग के दस्ताने पहन रखे थे. गागा ने रविवार शाम को इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपने प्रशंसकों को बताया कि इस खूबसूरत ड्रेस को बनाने में कितना लंबा समय लगा था. अपनी तस्वीर को अपलोड कर गागा ने लिखा, आज की रात को मैं कभी नहीं भूलूंगी. इस शानदार ड्रेस के लिए तुम्हारा शुक्रिया एजेडाइन अलाइया.

Advertisement

पेरिस में तैयार की गई इस ड्रेस की कढ़ाई में 1600 घंटे लगे और 25 लोगों ने इसे पूरा किया. डिजाइनर एजेडाइन ने पहले कभी ऑस्कर के लिए परिधान नहीं बनाया है. ऑस्कर अवॉर्ड्स के चकाचौंध भरे समारोह में गागा ने 'द साउंड ऑफ म्यूजिक' पर शानदार परफॉर्मेंस दी थी.

इनपुट: PTI

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement