Advertisement

भारत से 'प्यार' अफरीदी को पड़ा महंगा, लाहौर हाई कोर्ट ने नोटिस भेजकर मांगा जवाब

अफरीदी ने कहा था, 'भारत में हमने हमेशा क्रिकेट का लुत्फ उठाया है, यहां के लोगों से हमें बहुत प्यार मिला. इतना प्यार हमें पाकिस्तान में भी नहीं मिलता.'

शाहिद अफरीदी शाहिद अफरीदी
सूरज पांडेय
  • कोलकाता,
  • 14 मार्च 2016,
  • अपडेटेड 10:10 AM IST

पाकिस्तानी टीम के कप्तान शाहिद अफरीदी को भारत में प्रति प्रेम जाहिर करना महंगा पड़ा है. 'भारत में अध‍िक प्यार मिलता है' वाले बयान पर लाहौर हाई कोर्ट ने रविवार को उन्हेें नोटिस थमा दिया है. अदालत ने भारत में अफरीदी के मौजूदा रिहाइशी पते पर नोटिस भेजकर उनसे बयान के बाबत सफाई मांगी है. कोर्ट ने अफरीदी को जवाब देने के लिए 15 दिनों का वक्त दिया है.

Advertisement

भारत में मिलता है पाक से ज्यादा प्यार
गौरतलब है कि शनिवार 12 मार्च को वर्ल्ड टी20 क्रिकेट में हिस्सा लेने पहुंची पाकिस्तान टीम के कप्तान शाहिद अफरीदी ने रविवार को मीडिया से बात करते हुए कहा था कि पाकिस्तान से ज्यादा प्यार उन्हें भारत में मिलता है. कोलकाता में मीडिया से बातचीत में अफरीदी ने कहा था, 'भारत में हमने हमेशा क्रिकेट का लुत्फ उठाया है, यहां के लोगों से हमें बहुत प्यार मिला. इतना प्यार हमें पाकिस्तान में भी नहीं मिलता. भारत आने के लिए हम शारीरिक और मानसिक रूप से तैयार थे. हमें पता था कि भारत जाना होगा. ये उन देशों में से हैं, जहां मैं क्रिकेट खेलना पसंद करता हूं.'

अफरीदी पर भड़के थे मियांदाद
अफरीदी के इस बयान पर पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर जावेद मियांदाद भी गुस्सा हुए थे. मियांदाद ने कहा कि इस तरह के बयान देने वाले खिलाडियों को खुद पर 'शर्म आनी' चाहिए. उन्होंने एक समाचार चैनल ने कहा, 'इन क्रिकेटरों को इस तरह की चीज कहने से पहले खुद पर शर्म करनी चाहिए.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement