Advertisement

ललित मोदी ने फिर किए ट्वीट, कहा- 'ED के नोटिस का बेसब्री से इंतजार'

आईपीएल के पूर्व कमिश्नर ललित मोदी ने शनिवार को प्रवर्तन निदेशालय (ED) की ओर से किसी भी तरह का नोटिस मिलने से इनकार करते हुए कहा कि उन्हें बेसब्री से नोटिस का इंतजार है. ललित मोदी के खिलाफ मुंबई में मनी लॉन्ड्रिंग का केस दर्ज कराया गया है.

आईपीएल के पूर्व कमिश्नर ललित मोदी (फाइल फोटो) आईपीएल के पूर्व कमिश्नर ललित मोदी (फाइल फोटो)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 11 जुलाई 2015,
  • अपडेटेड 10:36 AM IST

आईपीएल के पूर्व कमिश्नर ललित मोदी ने शनिवार को प्रवर्तन निदेशालय (ED) की ओर से किसी भी तरह का नोटिस मिलने से इनकार करते हुए कहा कि उन्हें बेसब्री से नोटिस का इंतजार है. ललित मोदी के खिलाफ मुंबई में मनी लॉन्ड्रिंग का केस दर्ज कराया गया है.

ट्विटर के जरिए देश की सियासत में उबाल लाने वाले ललित मोदी ने एक बार फिर ट्वीट करके कहा- 'मुझे लंदन में ईडी के आधिकारिक नोटिस मिलने का इंतजार है. अब तक ऐसा कोई भी ईमेल मुझे नहीं मिला है.'

ललित मोदी ने ईडी को दी सलाह
पूर्व आईपीएल चीफ ने कहा- 'मेरी ईडी को सलाह है कि वह पूरी तरह कानूनी रुख अपना कर ही चले तो अच्छा है वरना उसे दोबारा अंडे पड़ेंगे.' मोदी ने कहा कि सिर्फ यह कहने से काम नहीं चलने वाला कि इस शख्स पर ये आरोप हैं और ब्लू कॉर्नर नोटिस भेज दिया गया है. इस महीने की शुरुआत में ईडी ने कहा था कि ललित मोदी को समन जारी कर दिए गए हैं. इस मामले में BCCI के पूर्व प्रमुख एन श्रीनिवासन से भी पूछताछ की जा चुकी है. ललित मोदी पर 2008 में आईपीएल के आयोजन में 425 करोड़ के सौदे में घोटाले का आरोप है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement