Advertisement

ललित मोदी ने Twitter पर जोड़े हाथ, चिदंबरम से कहा- नो बॉल

मनी लॉन्ड्रिंग मामले में फंसे आईपीएल के पूर्व कमिश्नर ललित मोदी ने ट्विटर पर 'हाथ जोड़ लिए' हैं. विदेश मंत्री सुषमा स्वराज की मदद पाने के बाद भारतीय मीडिया के छाए ललित मोदी ने लिखा है कि उनकी बातों को तोड़-मरोड़कर पेश किया जा रहा है इसलिए अब वह किसी भारतीय मीडिया संस्थान को इंटरव्यू नहीं देंगे.

ट्व‍िटर पर ललित मोदी की प्रोफाइल फोटो ट्व‍िटर पर ललित मोदी की प्रोफाइल फोटो
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 17 जून 2015,
  • अपडेटेड 6:35 PM IST

मनी लॉन्ड्रिंग मामले में फंसे आईपीएल के पूर्व कमिश्नर ललित मोदी ने ट्विटर पर 'हाथ जोड़ लिए' हैं. विदेश मंत्री सुषमा स्वराज की मदद पाने के बाद भारतीय मीडिया के छाए ललित मोदी ने लिखा है कि उनकी बातों को तोड़-मरोड़कर पेश किया जा रहा है इसलिए अब वह किसी भारतीय मीडिया संस्थान को इंटरव्यू नहीं देंगे.

ललित मोदी ने लिखा है, 'ब्रिटेन में मेरे वकील ने मुझे सुझाव दिया है कि मैंने अब कोई इंटरव्यू नहीं दूं क्योंकि तथ्यों को तोड़ा जा रहा है.'

'चिदंबरम जी वो तो 'नो बॉल' था' अपने हालिया ट्वीट में ललित मोदी ने पी. चिदंबर के ताजा इंटरव्यू पर प्रतिक्रिया दी है. ललित मोदी ने लिखा है, 'मिस्टर चिदंबरम आपने अवैध तरीके से मेरा पासपोर्ट रद्द किया था. जिसके बाद हाईकोर्ट ने मुझे वह वापस लौटा दिया और आपकी सरकार से कहा- नो बॉल.' ललित मोदी ने ट्विटर पर लिखा है कि वह अब आगे कोई इंटरव्यू नहीं देंगे और दूसरी ऐसी तय योजनाओं को भी 'ना' कहेंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement