Advertisement

ललित मोदी ने अमित शाह को किया था फोन, पोस्ट में PM का भी नाम

पूर्व आईपीएल चीफ ललित मोदी की मदद मामले में जहां एक और वसुंधरा राजे व सुषमा स्वराज को लेकर सियासी आग सुलग रही है, वहीं ललित मोदी ने अब राष्ट्रपति भवन के सेक्रेटरी का नाम ले लिया है. यही नहीं, उनके एक के बाद एक ट्वीट और पोस्ट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह का भी नाम है.

ललित मोदी की फाइल फोटो ललित मोदी की फाइल फोटो
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 24 जून 2015,
  • अपडेटेड 3:34 PM IST

पूर्व आईपीएल चीफ ललित मोदी की मदद मामले में जहां एक और वसुंधरा राजे व सुषमा स्वराज को लेकर सियासी आग सुलग रही है, वहीं ललित मोदी ने अब राष्ट्रपति भवन के सेक्रेटरी का नाम ले लिया है. यही नहीं, उनके एक के बाद एक ट्वीट और पोस्ट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह का भी नाम है.

Advertisement

वित्तीय गड़बड़ियों का आरोप झेल रहे ललित मोदी ने ट्वीट में कहा है, 'सबसे बड़ा हवाला विवेक नागपाल चलाते हैं, जिन्हें ओमिता पाल के बैगमैन (गलत काम के लिए पैसा एकट्ठा करने वाला) के रूप में जाना जाता है. उनके खिलाफ कई तथ्य हैं. क्या कोई उनके खिलाफ जांच करेगा, नहीं ना. आखिर क्यों? क्या इसलिए कि उनके कई बड़े दोस्त हैं.'

गौरतलब है कि ओमिता पॉल राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की सेक्रेटरी हैं. ललित मोदी ने अपनी वेबसाइट (lalitmodi.com) पर एक के बाद एक हजारों कागजात सार्वजनिक किए हैं. उन्होंने इन कागजात के आधार पर ईडी को जांच की चुनौती दी है. जबकि ईडी ने फेमा के तहत अलग-अलग मामलों में ललित मोदी को 16 कारण बताओ नोटिस जारी किए हैं.

मीटिंग करवाने का जिक्र
अपनी वेबसाइट पर जारी दस्तावेजों के जरिए ललित मोदी ने कई लोगों पर आरोप लगाए हैं. इन्हीं कागजात में उन्होंने सितंबर 2009 में किए गए एक मेल को भी जारी किया है. यह मेल उन्होंने राजस्थान रॉयल्स को एक जवाब में दिया था. इसमें वह आरआर और गुजरात क्रिकेट एसोसिएशन के नए प्रेसिडेंट नरेंद्र मोदी के बीच एक बैठक करवाने की बात कर रहे हैं.

विवाद के दूसरे दिन शाह को किया था फोन
ललित मोदी ने जो कागजात जारी किए हैं, उनमें 2010 में फरवरी-मार्च के बीच उनके फोन का बिल और कॉल लिस्ट भी है. इस लिस्ट में अमित शाह का भी नाम है और यह सात मार्च की सुबह 10:55 बजे का है. इसमें दोनों के बीच तीन मिनट की बातचीत का जिक्र है. दिलचस्प है कि यह फोन कॉल आईपीएल-4 में दो नई टीमों को शामिल करने के बाद शुरू हुए विवाद के दूसरे दिन का है.

Advertisement

वसुंधरा ने रद्द किया लंदन का दौरा
दूसरी ओर, ललित मोदी की मदद मामले में बढ़ते विवाद के बीच के बाद लग रहे आरोपों के बीच राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने लंदन जाने का कार्यक्रम रद्द कर दिया है. ललित मोदी इस वक्त ब्रिटेन में ही रह रहे हैं. राजे के कार्यालय का कहना है कि वह इस सप्ताह के अंत में आयोजित नीति आयोग की नए पैनल की बैठक में हिस्सा लेंगी. पहले से तय कार्यक्रमों के तहत इस दौरान उन्हें लंदन में निवेशकों की एक बैठक में हिस्सा लेना था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement