Advertisement

लालू का दावा- महागठबंधन को मिलेंगी 190 सीटें

बिहार में पांचों चरणों के चुनाव खत्म होने के बाद तमाम राजनीतिक दल और गठबंधनों के अपने-अपने जीत के दावे सामने आ रहे हैं. इसी कड़ी में आरजेडी प्रमुख लालू यादव ने महागठबंधन को 190 सीटें मिलने का दावा किया है.

लालू प्रसाद(आरजेडी प्रमुख) लालू प्रसाद(आरजेडी प्रमुख)
संदीप कुमार सिंह
  • पटना,
  • 05 नवंबर 2015,
  • अपडेटेड 8:36 PM IST

बिहार में पांचों चरणों के चुनाव खत्म होने के बाद तमाम राजनीतिक दल और गठबंधनों के अपने-अपने जीत के दावे सामने आ रहे हैं. इसी कड़ी में आरजेडी प्रमुख लालू यादव ने महागठबंधन को 190 सीटें मिलने का दावा किया है. आज तक के साथ खास बातचीत में लालू यादव ने कहा कि नीतीश कुमार की अगुवाई वाला महागठबंधन 243 सदस्यीय बिहार विधानसभा में 190 सीटें जीतेगा.

लालू ने कहा कि उनके आकलन का आधार यह है कि पिछड़ी और अगड़ी जाति के गरीब मतदाता महागठबंधन के साथ हैं.

लालू ने पीएम मोदी पर भी हमला बोला और कहा कि, 'नरेन्द्र मोदी नतीजों के बाद इस्तीफा देकर गुजरात लौटेंगे. नरेंद्र मोदी ने बिहारियों को गाली दी है. हम दलितों और पिछड़ों का सम्‍मान करते हैं. लालू यादव ने कहा कि 190 सीटों में हमारा आधार है.'

इनपुट...IANS.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement