Advertisement

अखिलेश-मुलायम के समझौते में लालू ने निभाई अहम भूमिका...

समाजवादी पार्टी से 6 वर्षों के लिए निष्कासित किए गए पार्टी के नेता और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की पार्टी में बहाली में राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद ने अहम भूमिका निभायी. इस विवाद की शुरुआत के बाद से ही वे पिता-पुत्र में समझौते की परिस्थिति बहाली में लगे रहे.

लालू प्रसाद यादव लालू प्रसाद यादव
सुजीत झा
  • पटना,
  • 01 जनवरी 2017,
  • अपडेटेड 7:59 AM IST

राष्ट्रीय जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव को समाजवादी पार्टी में हो रही फुट की वजह से बेहद चिंतित देखा गया. उन्होंने पिता मुलायम सिंह यादव और बेटे अखिलेश यादव के बीच सुलह करने में अहम भूमिका भी अदा की.

गौरतलब है कि लालू प्रसाद यादव रिश्ते में मुलायम सिंह के समधी लगते हैं. इस नाते लालू का चिंतित होना स्वाभाविक माना जाता है. लालू यादव ने इस नाते मुलायम सिंह यादव और अखिलेश यादव दोनों से अलग-अलग फोन पर बात भी की और पिता-पुत्र के बीच सुलह करने का सुझाव भी दिया.
लालू कहते हैं कि वे नहीं चाहते कि यूपी में सपा की फूट का फायदा भारतीय जनता पार्टी को मिले. वे इससे पहले शिवपाल और अखिलेश के बीच उपजे विवाद में भी अपनी ओर से सुलह के प्रयास करवा चुके हैं.

Advertisement

लालू यादव ने मुलायम सिंह से कहा कि वे बाहरी लोगों के चक्कर में न पड़ें. बाहरी से उनका मतलब अमर सिंह से है. वहीं अखिलेश को स्वयं मुलायम सिंह यादव से मिलने के लिए प्रेरित भी किया.

सुलह का रास्ता भी यहीं से निकला...
ऐसा संयोग रहा कि जिस समय लालू प्रसाद से मुलायम सिंह यादव की फोन पर बातचीत हो रही थी उस समय आजम खां भी वहीं मौजूद थे. मुलायम सिंह ने उन्हें अखिलेश के पास भेजा और उन्हें साथ लाने को कहा.

आजम खां के साथ मुख्यमंत्री अखिलेश यादव पिता से मिलने उनके आवास पर गए. इसी बातचीत के बाद अखिलेश और रामगोपाल का निलबंन वापसी के आदेश जारी किए गए.

इस तरह मुलायम और अखिलेश के बीच रिश्तों में जमने वाली बर्फ को पिघलाने का काम लालू यादव ने किया. मालूम हो कि अखिलेश और रामगोपाल को एक दिन पहले समाजवादी पार्टी से 6 वर्षों के लिए निष्कासित कर दिया गया था और 24 घंटे के भीतर ही उनकी पार्टी में फिर वापसी हो गई.


Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement