Advertisement

लालू प्रसाद ने बिहार विधान परिषद चुनाव में हार स्वीकार की

राष्ट्रीय जनता दल के अध्यक्ष लालू प्रसाद ने बिहार विधान परिषद चुनाव में अपनी हार स्वीकार कर ली, लेकिन वो यह कहना भी नहीं भूले कि नतीजों का इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव पर कोई असर नहीं होगा.

लालू प्रसाद (फाइल फोटो) लालू प्रसाद (फाइल फोटो)
aajtak.in
  • पटना,
  • 10 जुलाई 2015,
  • अपडेटेड 12:06 AM IST

राष्ट्रीय जनता दल के अध्यक्ष लालू प्रसाद ने बिहार विधान परिषद चुनाव में अपनी हार स्वीकार कर ली, लेकिन वो यह कहना भी नहीं भूले कि नतीजों का इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव पर कोई असर नहीं होगा.

लालू ने कहा, ‘नतीजे उतने अच्छा नहीं हैं जितना होना चाहिए थे. मैं इस पर कुछ नहीं कहने जा रहा हूं कि हमारी विपक्षी पार्टियों ने किस तरह की रणनीति अपनाई और कैसे लोगों को उन्हें वोट देने के लिए बाध्य किया गया.’

Advertisement

आरजेडी अध्यक्ष ने कहा, ‘विधान परिषद चुनाव में जनता शिरकत नहीं करती है. मतदाता मुखिया और नगर पार्षद जैसे स्थानीय निकायों के सदस्य थे. इसलिए नतीजों का विधानसभा चुनाव पर कोई असर नहीं होगा, जिसमें आमजन मतदान करेंगे.’ उन्होंने हमेशा कहा था कि विधान परिषद चुनाव में धर्मनिरपेक्ष गठबंधन की जीत होगी. उन्होंने कहा कि धर्मनिरपेक्ष गठबंधन के दलों के बीच वोट का बंटवारा कुछ सीट पर हार का एक कारक हो सकता है जिसमें उनकी पार्टी ने हिस्सा लिया था.

लालू ने कहा, ‘हमने सीवान, गोपालगंज और सारण जैसी सीटें बहुत कम अंतर से हारी हैं. हमारे वोटों का बंटवारा इन जगहों पर हार का एक कारक हो सकता है.’

-इनपुट भाषा से

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement