
राष्ट्रीय जनता दल के अध्यक्ष लालू प्रसाद ने बुधवार को कहा कि बिहार विधानसभा चुनाव में जनता परिवार नए दल के रूप में चुनाव मैदान में उतरेगा. उन्होंने कहा कि जनता दल परिवार में विलय तय है.
नई दिल्ली से पटना लौटने के बाद अपने आवास पर मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा, 'पुराने जनता दल परिवार के छह दलों का विलय तय है. इसके अलावा तृणमूल कांग्रेस सहित अन्य दलों के साथ गठबंधन होगा. एक झंडा, एक निशान और एक नेता देश की मांग है.'
पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा कि विलय को लेकर कोई संशय नहीं है. उन्होंने कहा कि विलय से जनता का विश्वास हासिल होता है, जबकि गठबंधन प्रभावकारी नहीं होता. विलय को लेकर तिथि बताने से इनकार करते हुए उन्होंने कहा, 'विलय की तिथि बताना मुश्किल है, लेकिन इतना तय है कि बिहार विधानसभा चुनाव के पहले हो जाएगा.' उन्होंने कहा कि जनता दल परिवार में शामिल होने वाले किसी दल में कोई अहम नहीं है, इस कारण टकराव नहीं होगा.
लालू ने कहा कि गैर बीजेपी दलों के एक साथ आने का एकमात्र उद्देश्य फिरकापरस्त ताकतों को देश भर में परास्त करना है. उन्होंने कहा कि बीजेपी की विदाई की शुरुआत बिहार से ही होगी.
-इनपुट IANS से