Advertisement

राष्ट्रीय महागठबंधन बनाकर भाजपा को करेंगे सत्ता से बाहर: लालू प्रसाद

राष्ट्रीय जनता दल सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने मंगलवार को नालंदा के राजगीर में अपनी पार्टी के तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का उद्घाटन किया. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के गृह जिले नालंदा में अपनी ताकत दिखा रहे लालू प्रसाद ने कहा कि वे 2019 के लोकसभा चुनावों से पहले राष्ट्रीय स्तर पर सभी पार्टियों को एक मंच पर लाकर महागठबंधन बनाएंगे और उसके बाद केंद्र की भाजपा सरकार को सत्ता से बाहर करेंगे.

लालू प्रसाद यादव लालू प्रसाद यादव
रोहित कुमार सिंह
  • राजगीर,
  • 02 मई 2017,
  • अपडेटेड 8:17 PM IST

राष्ट्रीय जनता दल सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने मंगलवार को नालंदा के राजगीर में अपनी पार्टी के तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का उद्घाटन किया. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के गृह जिले नालंदा में अपनी ताकत दिखा रहे लालू प्रसाद ने कहा कि वे 2019 के लोकसभा चुनावों से पहले राष्ट्रीय स्तर पर सभी पार्टियों को एक मंच पर लाकर महागठबंधन बनाएंगे और उसके बाद केंद्र की भाजपा सरकार को सत्ता से बाहर करेंगे.

Advertisement

लालू प्रसाद ने मौके पर कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में चल रही केंद्र की भाजपा सरकार के हाथों में देश सुरक्षित नहीं है. साथ ही 2019 में भाजपा को केंद्र की सत्ता से बेदखल करना ही उनका मकसद है. पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए लालू ने कहा कि उनकी पार्टी के एक-एक कार्यकर्ता को अब सजग हो जाना चाहिए और अपना मनोबल ऊंचा रखना चाहिए.

महागठबंधन में नहीं है कोई खटपट
बिहार में महागठबंधन सरकार में राजद और जेडीयू के बीच चल रही खटपट की खबरों को भी खारिज करते हुए लालू ने कहा कि राजद और जदयू का महागठबंधन अटूट है. महागठबंधन में खटपट की खबरों पर बयान देने वाले नेताओं से भी लालू प्रसाद ने कहा कि वे गैरजरूरी मुद्दों पर अनाप-शनाप बयान देने से बचने की कोशिश करें.

Advertisement

गौरतलब है कि राष्ट्रीय जनता दल के तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर में उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव और लालू की सांसद बेटी मीसा भारती भी शामिल हुए. पार्टी के कार्यकर्ताओं के अलावा पार्टी के सभी विधायक व सांसद भी इस कार्यक्रम में मौजूद रहे. 3 दिनों तक चलने वाले इस प्रशिक्षण शिविर के अंतिम दिन यानी 4 मई को राष्ट्रीय जनता दल के कार्य समिति की बैठक होगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement