Advertisement

संघ के गणवेश बदलने पर लालू का हमला, बोले- फिर हाफ पैंट में पहुंचाएंगे

लालू यादव ने संघ और बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा कि बीजेपी को सत्ता मिली तो संघ अप टू डेट हो गया है. फुल पैंट में आ गया. हम सब मिलकर बीजेपी को सत्ता से फिर हटाएंगे. इसके बाद संघ को हाफ पैंट में ला देंगे.

लालू यादव ने संघ के गणवेश बदलने पर ली चुटकी लालू यादव ने संघ के गणवेश बदलने पर ली चुटकी
केशव कुमार
  • पटना,
  • 13 मार्च 2016,
  • अपडेटेड 9:24 AM IST

आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के गणवेश बदलने पर चुटकी ली है. उन्होंने रविवार को कहा कि आरएसएस हाफ पैंट छोड़कर फुल पैंट में पहुंच गया है. अप टू डेट हो गया है. उन्होंने कहा कि हम संघ को फिर से हाफ पैंट में पहुंचा देंगे.

बीजेपी को सत्ता मिली तो संघ अप टू डेट हुआ
लालू यादव ने संघ और बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा कि बीजेपी को सत्ता मिली तो संघ अप टू डेट हो गया है. फुल पैंट में आ गया. हम सब मिलकर बीजेपी को सत्ता से फिर हटाएंगे. इसके बाद संघ को हाफ पैंट में ला देंगे.

Advertisement

संघ ने खाकी निकर की जगह फुल पैंट अपनाया
इसके पहले रविवार को संघ ने अपने 91 साल के इतिहास में बड़ा बदलाव किया. संघ के सरकार्यवाह भैयाजी जोशी ने नागौर में प्रतिनिधि सभा में बताया कि अब राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की नई ड्रेस में खाकी हाफ पैंट की जगह भूरे रंग की फुल पैंट को जगह दी गई है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement