Advertisement

लालू का सुशील मोदी पर हमला, कहा- दूसरों के घर का पता है, पर भाई का नहीं

बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने एक बार फिर बीजेपी नेता सुशील मोदी पर निशाना साधा है. लालू ने अपने बेटे तेजस्वी यादव के ट्वीट को रिट्वीट करते हुए लिखा कि ये लोग अपने ही काले कारनामों में फंसते हैं तो अपने सगे भाई को ही बदनाम कर देता है.

लालू का सुशील मोदी पर हमला लालू का सुशील मोदी पर हमला
मोहित ग्रोवर
  • नई दिल्ली/पटना,
  • 30 मई 2017,
  • अपडेटेड 1:45 PM IST

बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने एक बार फिर बीजेपी नेता सुशील मोदी पर निशाना साधा है. लालू ने अपने बेटे तेजस्वी यादव के ट्वीट को रिट्वीट करते हुए लिखा कि ये लोग अपने ही काले कारनामों में फंसते हैं तो अपने सगे भाई को ही बदनाम कर देता है. और दूसरे दिन अपने भाई को रिश्तेदार बता रहे थे मतलब सबकुछ काला ही काला है. लालू ने लिखा कि दूसरों के घर में कितने खिड़की-जंगले, पंखे-कूलर है वो इन्हें पता है पर भाई की कंपनी मे Money Laundering का सरताज Director है वो नहीं पता? है ना ग़ज़ब.

Advertisement

इससे पहले लालू के बेटे तेजस्वी यादव ने ट्वीट कर निशाना साधा था कि सुशील मोदी बताये कि R.K Modi उनके सगे भाई हैं कि नहीं? कैसे इतने कम समय में मोदी परिवार ने हज़ारों-हज़ार करोड़ की सम्पत्ति अर्जित कर ली?? तेजस्वी यादव ने कहा कि सुशील मोदी बताए कि ललित छाछवरिया जैसे मनी लॉन्ड्रिंग के बेताज बादशाह उनके भाई R.K. Modi की रियल इस्टेट कम्पनी में Director है की नहीं?

आपको बता दें कि हाल ही में तेजस्वी यादव के अपने फेसबुक पोस्ट के जरिये सुशील यादव पर 7 सवाल दागे थे. गौरतलब है कि सुशील मोदी पिछले काफी लंबे समय से लालू प्रसाद यादव की ओर आक्रामक रहे हैं. उन्होंने लालू यादव पर कई तरह के आरोप लगाये हैं, जिसमें मिट्टी घोटाला, अवैध संपत्ति का आरोप आदि शामिल हैं. लालू यादव के कई ठिकानों पर पर हाल ही में आयकर विभाग ने छापे भी मारे थे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement