Advertisement

बिरसा मुंडा जेल में रात भर करवटें बदलते रहे लालू, आज किसी से नहीं होगी मुलाकात

लालू की रात तो बेचैनी में बीती ही, साथ ही उनका दिन भी आज अकेले ही गुजरेगा. दरअसल, रविवार होने की वजह से आज उन्हें किसी भी बाहरी व्यक्ति, नाते-रिश्तेदार से नहीं मिलने दिया जाएगा. अब सोमवार को सुबह 8 बजे से 12 बजे तक ही उनसे मुलाकात की जा सकेगी.

लालू की सजा पर 3 जनवरी को फैसला लालू की सजा पर 3 जनवरी को फैसला
जावेद अख़्तर/धरमबीर सिन्हा
  • रांची,
  • 24 दिसंबर 2017,
  • अपडेटेड 11:29 AM IST

बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और राष्ट्रीय जनता दल के प्रमुख लालू प्रसाद यादव का जेल से पुराना नाता रहा है. 1997 में चारा घोटाला सामने आने के बाद जेल जाने का उनका जो सिलसिला शुरू हुआ, उसी की आंच उन्हें शनिवार को एक बार फिर जेल ले गई.

चारा घोटाला से जुड़े देवघर अवैध निकासी केस में रांची की विशेष सीबीआई अदालत ने जैसे ही लालू यादव को दोषी करार दिया, उन्हें फौरन गिरफ्तार कर लिया गया. कोर्ट से उन्हें सीधे रांची स्थित बिरसा मुंडा जेल ले जाया गया.

Advertisement

हालांकि, बिरसा मुंडा जेल में लालू यादव को वीआईपी कैदियों की तरह रखा गया है. लेकिन जेल में उनकी पहली रात काफी उलझनों भरी रही. बताया जा रहा है कि लालू रात भर बेचैन दिखे और करवटें बदलते रहे. सुबह उठने के बाद उन्हें चाय और बिस्किट दिया गया. इसके अलावा उन्हें भोजन में जेल परिसर में उगाई हुई सब्जी और रोटी दी जाएगी.

जेल में वीआईपी कमरा

जेल में लालू यादव को जो कमरा दिया गया है, उसमें अटैच टॉयलेट बाथरूम है. कमरे में एक चौकी, कंबल, तकिया, मच्छरदानी है. कमरे में एक टीवी भी है. लालू यादव को कैदी नंबर 3351 दिया गया है. इससे पहले तेजस्वी यादव ने जेल प्रबंधन को लालू को पहनने के लिए कुर्ता-पायजामा और गर्म कपड़ों के अलावा दवाई भी दी थी. जेल में लालू ने किसी से बात नहीं की. वे शांत दिखे.

Advertisement

आज किसे से नहीं मिल सकेंगे लालू

लालू की रात तो बेचैनी में बीती ही, साथ ही उनका दिन भी आज अकेले ही गुजरेगा. दरअसल, रविवार होने की वजह से आज उन्हें किसी भी बाहरी व्यक्ति, नाते-रिश्तेदार से नहीं मिलने दिया जाएगा. अब सोमवार को सुबह 8 बजे से 12 बजे तक ही उनसे मुलाकात की जा सकेगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement