Advertisement

लालू की जेल में हो रही सेवा तो लाओ फुटेज: RJD व‍िधायक शक्त‍ि स‍िंह

आरजेडी के विधायक और प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव ने इस बात पर कड़ी आपत्ति जताई है. शक्ति सिंह यादव ने चुनौती दी है कि अगर जेल के अंदर लक्ष्मण महतो और मदन यादव के द्वारा लालू की सेवा करते हुए का कोई फुटेज उपलब्ध हो तो वह तुरंत सामने लाया जाए.

लालू यादव (फाइल) लालू यादव (फाइल)
रोहित कुमार सिंह/रणविजय सिंह
  • पटना,
  • 09 जनवरी 2018,
  • अपडेटेड 7:10 PM IST

चारा घोटाले के दूसरे मामले में दोषी करार दिए जाने के बाद आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव को 23 दिसंबर को रांची के बिरसा मुंडा जेल में भेज दिया गया था. अब इस बात का खुलासा हुआ है कि लालू के दोषी करार दिए जाने से और बिरसा मुंडा जेल में भेजे जाने से पहले ही लालू के दो सेवादारों ने बिरसा मुंडा जेल में एंट्री ले ली थी.

Advertisement

इस पूरे मामले का खुलासा होने के बाद आरजेडी ने लालू का बचाव करते हुए कहा कि लक्ष्मण महतो और मदन यादव नाम के दो व्यक्ति जो 23 दिसंबर को लालू के जेल पहुंचने से पहले ही एक अन्य मामले में दोषी करार दिए जाने के बाद जेल पहुंच गए थे, ये पार्टी के कार्यकर्ता थे न कि लालू के निजी सेवादार.

आजतक से बातचीत करते हुए आरजेडी के विधायक और प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव ने इस बात पर कड़ी आपत्ति जताई है. शक्ति सिंह यादव ने चुनौती दी है कि अगर जेल के अंदर लक्ष्मण महतो और मदन यादव के द्वारा लालू की सेवा करते हुए का कोई फुटेज उपलब्ध हो तो वह तुरंत सामने लाया जाए. नहीं तो ऐसे अनर्गल आरोप न लगाएं कि लालू जेल के अंदर निजी सेवादारों से अपनी सेवा करवा रहे हैं.

Advertisement

शक्ति सिंह यादव ने इस बात से इंकार किया कि लक्ष्मण महतो लालू यादव का निजी बावर्ची है और पटना में लालू आवास 10, सर्कुलर रोड के अंदर रहता है. शक्ति सिंह ने कहा कि लक्ष्मण महतो केवल पार्टी का एक कार्यकर्ता है. आरजेडी के एक अन्य नेता और विधायक हरिशंकर यादव ने कहा कि वह लालू प्रसाद के लिए जेल जाने के लिए तैयार हैं.

आजतक से बातचीत में उन्होंने कहा कि अगर कोर्ट आदेश करे तो वह लालू के लिए किसी भी वक्त रांची के बिरसा मुंडा जेल जा सकते हैं. हरिशंकर यादव का कहना था कि लालू के लिए पार्टी के हजारों कार्यकर्ता सदर जेल जाने के लिए तैयार हैं. वहीं, दूसरी तरफ जदयू ने इस पूरे मामले पर बोलते हुए कहा कि लालू सामाजिक न्याय का पाखंड करने में माहिर हैं. पार्टी के वरिष्ठ नेता और एमएलसी नीरज कुमार ने कहा कि लालू यादव गरीब लोगों से उनकी जमीन भी लिखवाते हैं और उनसे सेवा भी करवाते हैं.

नीरज कुमार ने मांग की है कि झारखंड सरकार इस पूरे मामले की तुरंत जांच करे और जिन पुलिस अफसरों ने लालू के दोनों सेवादारों को जेल पहुंचाने में भूमिका अदा की थी उन पर कार्रवाई की जाए. जदयू ने यह भी मांग की है कि इस पूरे मामले के सामने आने के बाद लालू को रांची के बिरसा मुंडा जेल से शिफ्ट करके हजारीबाग की ओपन जेल भेज देना चाहिए.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement