Advertisement

तेजप्रताप की शादी में जयमाला के समय टूटा मंच, गिरने से बचे लालू, कई लोग जख्मी

आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव की विधायक चंद्रि‍का राय की बेटी ऐश्वर्या से शादी होने जा रही है.

दूल्हा बने तेज प्रताप यादव दूल्हा बने तेज प्रताप यादव
मोहित पारीक/रोहित कुमार सिंह
  • नई दिल्ली,
  • 12 मई 2018,
  • अपडेटेड 8:22 AM IST

आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव, विधायक चंद्रि‍का राय की बेटी ऐश्वर्या के साथ विवाह बंधन में बंध गए हैं. तेज प्रताप दूल्हे राजा 10 सर्कुलर रोड से बारात लेकर वेटनरी ग्राउंड पहुंचे जहां उन्होंने एक-दूसरे को वरमाला पहनाई. इस बारात में राजनीतिक जगत के कई दिग्गज भी शामिल हुए. शादी में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पहुंचे. वहीं, उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव और उनकी पत्नी डिंपल यादव ने भी दिन में शिरकत की थी.

Advertisement

इस दौरान मंच का एक हिस्सा गिर गया और मंच पर ज्यादा लोगों के चढ़ जाने की वजह से मंच का हिस्सा टूटा. लालू को बचाने में एक सुरक्षा गार्ड जख्मी हो गया, जिसे अस्पताल ले जाया गया है. यह हादसा जयमाला के दौरान हुआ, जिसमें करीब 20-25 लोग मंच से नीचे गिर गए.

आजतक से बातचीत करते हुए नीतीश कुमार ने तेज प्रताप और ऐश्वर्या को नए जीवन की शुरुआत करने को लेकर मुबारकबाद दी. दूसरी तरफ रामविलास पासवान ने भी वर और वधु को बधाई दी तथा लालू के बेटे की शादी में नीतीश कुमार के शिरकत करने पर प्रसन्नता जताई. पासवान ने कहा कि नीतीश कुमार ने लालू की बेटे की शादी में शामिल होकर अच्छी मिसाल पेश की है.

पासवान ने कहा कि सामाजिक कार्यक्रमों को राजनीति से दूर रखना चाहिए और ऐसे में नीतीश कुमार का तेज प्रताप की शादी में शामिल होना एक बेहतरीन कदम है.

Advertisement

तेजप्रताप की शादी में तकरीबन 15000 लोगों के आने की संभावना थीं. हजारों की संख्या में आने वाले मेहमानों को तरह-तरह के व्यंजन परोसे गए, इसका भी खास इंतजाम किया गया.  इस शादी को खास बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी गई है.

शत्रुघ्न सिन्हा भी पहुंचे

बीजेपी सांसद शत्रुघ्न सिन्हा आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद के बड़े बेटे तेज प्रताप की शादी में शिरकत करने और नए जोड़े को आशीर्वाद देने के लिए पटना पहुंचे. पटना पहुंचते ही शत्रुघ्न सिन्हा ने लालू के बेटे की शादी में शिरकत करने को लेकर अपनी ही पार्टी पर निशाना साधा और कहा कि वह डंके की चोट पर शादी में शिरकत करने के लिए आए हैं.

करीब 15000 मेहमान हुए शामिल

वेटरनरी कॉलेज मैदान में सुबह से ही तरह तरह के व्यंजन पकाए जा रहे थे. कॉलेज परिसर में खानपान की पूरी व्यवस्था आरजेडी विधायक भाई वीरेंद्र ने संभाल रखी थी. जानकारी के मुताबिक शादी में कई राज्यों के व्यंजन परोसे गए.

 ऐसी थी व्यवस्था

वेटनरी कॉलेज मैदान में तीन प्रकार के मंच पर बनाए गए थे. एक मुख्य मंच बनाया गया था जहां पर तेज प्रताप और ऐश्वर्या का जय माल हुआ. मुख्य मंच के अलावा उसके दोनों तरफ छोटे मंच बनाए गए थे जहां एक तरफ हर आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव सुरक्षा के घेरे में बैठेंगे और दूसरी तरफ गाना बजाना का कार्यक्रम होगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement