Advertisement

स्वागत को तैयार लालू एंड फैमिली, देखें तेजप्रताप की शादी का कार्ड

तेजप्रताप और ऐश्वर्या का विवाह दुल्हन के घर यानी उनके पिता चंद्रिका राय के सरकारी आवास 5, सर्कुलर रोड पर संपन्न होगा लेकिन जयमाला और प्रीतिभोज का कार्यक्रम खेल मैदान, बिहार वेटरनरी कॉलेज कैंपस पटना में रखा गया है.

तेजप्रताप-ऐश्वर्या की सगाई का फोटो तेजप्रताप-ऐश्वर्या की सगाई का फोटो
रोहित कुमार सिंह
  • पटना,
  • 25 अप्रैल 2018,
  • अपडेटेड 12:32 AM IST

आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे और बिहार के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेजप्रताप यादव की शादी का कार्ड छप चुका है. तेजप्रताप आरजेडी विधायक चंद्रिका राय की बड़ी बेटी ऐश्वर्या राय के साथ 12 मई को सात फेरे लेंगे. हाल ही में पटना के एक होटल में दोनों की सगाई हुई थी.

शादी को कार्ड पर विवाह समारोह का पूरा ब्यौरा दिया गया है. कार्ड में लिखा है कि 11 मई दिन शुक्रवार को मटकोर और हल्दी कलश का कार्यक्रम होगा और उसके बाद 12 मई को शादी होनी है. राबड़ी देवी के सरकारी आवास 10,  सर्कुलर रोड से बारात 12 मई को शाम 7:00 बजे प्रस्थान करेगी और शुभ विवाह रात्रि बेला में होगा.

Advertisement

तेजप्रताप और ऐश्वर्या का विवाह दुल्हन के घर यानी उनके पिता चंद्रिका राय के सरकारी आवास 5, सर्कुलर रोड पर संपन्न होगा लेकिन जयमाला और प्रीतिभोज का कार्यक्रम खेल मैदान, बिहार वेटरनरी कॉलेज कैंपस पटना में रखा गया है.

शादी कार्ड के एक कोने पर सबसे नीचे दर्शनाभिलाषी में तेजप्रताप के भाई और लालू के छोटे बेटे तेजस्वी यादव का नाम लिखा गया है. वहीं दूसरी ओर उनकी मां राबड़ी देवी और पिता लालू यादव का नाम लिखा गया है. इन नामों के साथ सभी के राजनीतिक कद के बारे में भी लिखा गया है.

सगाई कार्यक्रम के मौके पर राबड़ी देवी ने कहा था कि सगाई बेहद निजी कार्यक्रम है इसलिए ज्यादा लोगों को इसमें न्योता नहीं दिया गया था. अब देखना होगा कि लालू के बेटे की शादी में कौन-कौन नेता शामिल होंगे. बता दें लालू यादव फिलहाल चारा घोटाला मामले में जेल में बंद हैं.

Advertisement

जानें कौन हैं ऐश्वर्या

ऐश्वर्या सारण की परसा सीट से आरजेडी विधायक चंद्रिका राय की बेटी हैं. उनके दादा बिहार के पहले यादव मुख्यमंत्री दरोगा प्रसाद राय हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, ऐश्वर्या राय की स्कूली पढ़ाई पटना से हुई. फिर वे आगे की पढ़ाई करने के लिए दिल्ली आ गई. बताया जाता है कि ऐश्वर्या को झींसी नाम से भी जाना जाता है. उनके इस नाम के पीछे एक बेहद दिलचस्प वजह है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement