Advertisement

पटना में रैली नहीं, रैली में पटना होगाः लालू प्रसाद

राजद प्रमुख ने कहा रैली में भाग लेने वाले अन्न धर्मनिरपेक्ष दलों के राष्ट्रीय नेताओं के आने का सिलसिला प्रारम्भ हो चुका है. 22 दलों के राष्ट्रीय नेता रैली में भाग लेंगे.  बीजेपी के साथ उनके सहयोगी नीतीश कुमार को भी भगा के छोड़ेंगे.

राजद प्रमुख लालू यादव राजद प्रमुख लालू यादव
रोहित कुमार सिंह
  • पटना ,
  • 27 अगस्त 2017,
  • अपडेटेड 4:51 AM IST

राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद ने शनिवार शाम कहा की रैली की तैयारी पूरी हो चुकी है. लोगों का आना शुरू हो गया है. रविवार को पटना में कोई जगह नहीं बचेगी. पटना में रैली में रैली में पटना होगा.

लालू ने कहा कि देश पर खतरा मंडरा रहा है. देश के वतावरण को भाजपा बिगाड़ रही है. भाई-भाई के बीच नफरत बो रही है. देश के किसान और नौजवान के साथ छोटे और मध्यम वर्ग के लोग त्रस्त है. उन्होंने कहा कि बीजेपी को भगा कर देश बचाना हम सबकी प्रथम प्राथमिकता है.

Advertisement

राजद प्रमुख ने कहा रैली में भाग लेने वाले अन्न धर्मनिरपेक्ष दलों के राष्ट्रीय नेताओं के आने का सिलसिला प्रारम्भ हो चुका है. 22 दलों के राष्ट्रीय नेता रैली में भाग लेंगे.  बीजेपी के साथ उनके सहयोगी नीतीश कुमार को भी भगा के छोड़ेंगे.

पत्रकारों के एक प्रश्न के जवाब में लालू ने कहा कि बाढ़ आई नहीं है उसे बुलाया गया है. रैली का कार्यक्रम काफी पहले से निर्धारित था. प्रधानमंत्री के बिहार दौरे का खूब शोर किया गया मगर उन्होंने मात्र 500 करोड़ रुपया बिहार के बाढ़ प्रभावितों के लिए देने की घोषणा की है, जो ऊंट के मुंह में जीरा के समान है. प्रधानमंत्री को बिहार की चिंता नहीं है. बेहतर होता कि इस अपर्याप्त राशि को लौटा दिया जाता.

पटना पहुंचीं ममता बनर्जी

पटना के गांधी मैदान में राजद की विशाल रैली में भाग लेने के लिए पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पटना पहुँच चुकी हैं. समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव रविवार की सुबह पटना पहुंचेंगे.

Advertisement

इनके अलावा एनसीपी के सांसद और अध्यक्ष तारिक अनवर, जदयू के राज्यसभा सांसद शरद यादव, अली अनवर, झारखंड मुक्ति मोर्चा के हेमंत सोरेन, झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और झारखंड विकास मोर्चा के अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी, सीपीआई के डी. राजा और सुधाकर रेड्डी, नेशनल कांफ्रेंस के अली मोहम्मद सागर, इंडियन नेशनल कांग्रेस के हेमंत राव, समाजवादी पार्टी के धर्मेंद्र यादव, जनता दल (एस) के दानिश अली, राजद के राज्यसभा सांसद राम जेठ मलानी, राजद के राष्ट्रीय प्रवक्ता मनोज झा, न्यायमूर्ति खोसले पाटिल, समाजवादी पार्टी के सांसद किरण मय नंदा भी शनिवार शाम को पटना पहुंचे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement