Advertisement

लालू-नीतीश को मुलायम का बुलावा, 5 नवंबर को जाएंगे लखनऊ

मुलायम सिंह यादव ने इन दोनों को 5 नवंबर को लखनऊ में होने वाले सपा के रजत जयंती समारोह में शिरकत करने के लिए निमंत्रण दिया है. इसे बिहार के इन दो दिग्गजों ने स्वीकार भी कर लिया है.

करेंगे सपा के रजत जयंती समारोह में शिरकत करेंगे सपा के रजत जयंती समारोह में शिरकत
अभि‍षेक आनंद/सुजीत झा
  • पटना,
  • 28 अक्टूबर 2016,
  • अपडेटेड 12:10 PM IST

यूपी के यादव परिवार में मचे घमासान के बीच सपा प्रमुख मुलायम सिंह यादव ने बिहार के दो दिग्गज लालू प्रसाद और नीतीश कुमार को लखनऊ आने का बुलावा भेजा है. मुलायम सिंह यादव ने इन दोनों को 5 नवंबर को लखनऊ में होने वाले सपा के रजत जयंती समारोह में शिरकत करने के लिए निमंत्रण दिया है. इसे बिहार के इन दो दिग्गजों ने स्वीकार भी कर लिया है. हालांकि, छठ पर्व के कारण दोनों नेता थोड़े असमंजस में हैं.

Advertisement

मुलायम सिंह के परिवार में जारी कलह से बीजेपी को कहीं फायदा न हो जाए इस निमंत्रण को उससे जोड़कर देखा जा रहा है. साथ ही मुलायम सिंह यादव ने एक बार फिर से पुराने समाजवादियों को एक प्लेटफार्म पर लाने की कोशिश तेज कर दी है. कहें तो सपा के रजत जयंती समारोह के साथ-साथ ये समारोह समाजवादी ताकतों का धर्मनिरपेक्ष महागठबंधन बनाने की कवायद भी है. बिहार विधानसभा चुनाव में इस पहल में असफल होने के बाद सपा प्रमुख मुलायम ने ये प्रयास उस वक्त शुरू किया है जब उनके अपने ही घर में मचा घमासान थमने का नाम नहीं ले रहा.

राजनीतिक गलियारों से मिल रही खबरों के अनुसार घर के झगड़ों को समाप्त करने और समाजवादी एकीकरण को लेकर मुलायम सिंह यादव ने आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद तथा बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को लखनऊ आने का निमंत्रण दिया है.

Advertisement

विशेष विमान से लखनऊ जाएंगे
जानकारी ये भी मिल रही है कि लालू प्रसाद और मुख्यमंत्री नीतीश एक साथ विशेष विमान से लखनऊ जाएंगे और फिर उसी विमान से वापस आ जाएंगे, ताकि छठ के मौके पर दोनों पटना में रह सकें. विदित हो कि यूपी में समाजवादी पार्टी में सिर फुटौव्वल का फायदा भाजपा को नहीं मिले, इसके लिए सपा की तरफ से महागठबंधन बनाने की कवायद तेज हो गई है. सपा के शिवपाल यादव ने जदयू के पूर्व अध्यक्ष शरद यादव से दिल्ली में मुलाकात भी की है.

शिवपाल अपने साथ जनता परिवार के नेताओं का निमंत्रण भी लेकर गए. उन्होंने मुलायम सिंह यादव की तरफ से 5 नवंबर को सपा के रजत जयंती कार्यक्रम में लालू प्रसाद व नीतीश कुमार को भी लखनऊ आने का निमंत्रण दिया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement