Advertisement

लालू को चाराघोटाले के एक और मामले में 10 जनवरी को पटना कोर्ट में पेश होना होगा

देवघर चारा घोटाला के बाद अब भागलपुर और बांका चारा घोटाले में लालू को अब 10 जनवरी को पटना कोर्ट में पेश होना होगा.   

लालू यादव (फाइल) लालू यादव (फाइल)
सुजीत झा
  • ,
  • 04 जनवरी 2018,
  • अपडेटेड 4:39 PM IST

देवघर चारा घोटाले में दोषी करार होने के बाद, फिर से लालू पर संकट के बादल मंडरा रहे हैं. देवघर चारा घोटाला के बाद अब भागलपुर और बांका चारा घोटाले में लालू को अब पटना कोर्ट में पेश होना होगा. इस घोटाले में आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव समेत 9 आरोपियों को 10 जनवरी को पटना की सीबीआई की विशेष अदालत में पेश होना का वारंट जारी किया है. यह मामला चारा घोटाले में भागलपुर और बांका जिले के कोषागार से फर्जी निकासी से संबंधित हैं. इस मामले में लालू को मिलाकर कुल 28 आरोपी है. चारा घोटाले के इस मामले की स्पीडी ट्रायल के तहत रोज सुनवाई हो रही है.

Advertisement

बिहार में यह एक मात्र चारा घोटाले का मामला पटना के सीबीआई कोर्ट में चल रहा है. इस मामले में रांची के बिरसा मुंडा कारा जेल में बंद आरजेडी अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव पूर्व, सांसद जगदीश शर्मा, पूर्व सांसद आर के राणा, पूर्व अधिकारी बैंक जूलियस, फूलचंद सिंह, महेश प्रसाद सिंह, आपूर्तिकर्ता टीएन सिंह, सुनील कुमार और सुशील कुमार को 10 जनवरी को कोर्ट में पेश होना होगा.

आपको बता दें कि चारा घोटाले में कुल 950 करोड़ रुपये की राशि को अवैध तरीके से निकाला गया था, जिनमें से एक भागलपुर और बांका जिले के कोषागार से जुड़ा भी एक केस है. इस केस में लालू प्रसाद यादव समेत 28 लोगों पर आरोप हैं.

बता दें कि रांची कोर्ट चारा घोटाला के एक मामले में लालू यादव को पहले ही दोषी करार दे चुकी है. जिसकी सजा का ऐलान 5 जनवरी को हो सकता है.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement