Advertisement

सरेंडर करने पहुंचे लालू बोले- रिम्स में फैला हुआ है इन्फेक्शन, प्रशासन समझे

बता दें कि लालू 10 मई को अपने बेटे तेजप्रताप यादव की शादी के लिए बाहर आए थे, जिसके बाद अब करीब 110 दिन बाद वह जेल लौटेंगे.

लालू यादव (फाइल फोटो) लालू यादव (फाइल फोटो)
मोहित ग्रोवर/धरमबीर सिन्हा
  • रांची ,
  • 30 अगस्त 2018,
  • अपडेटेड 12:57 PM IST

राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने गुरुवार को रांची की सीबीआई कोर्ट में सरेंडर किया. चारा घोटाले के कई मामलों में लालू यादव कुल साढ़े 27 साल की सजा काट रहे हैं. करीब 110 दिन बाद एक बार फिर लालू यादव जेल की सलाखों के पीछे पहुंचेंगे.

बताया जा रहा है कि लालू यादव को कोर्ट से पहले जेल भेजा जाएगा, इसके बाद उन्हें रांची के ही रिम्स अस्पताल में भेजा जा सकता है.

Advertisement

लेकिन सरेंडर करने से पहले लालू यादव ने कहा कि उन्हें जहां पर भी भेजा जाएगा वह इस पर कुछ नहीं कह सकते हैं. हालांकि, उन्होंने ये भी कहा कि रिम्स में काफी इन्फेक्शन फैला हुआ है, वहां पर गंदगी भी फैली हुई है. प्रशासन को खुद समझना चाहिए, मेरी जिम्मेदारी सरकार की ही है.

गौरतलब है कि इससे पहले भी लालू यादव रिम्ज़ अस्पताल में रह चुके हैं, हालांकि उसके बाद उन्हें पटना, दिल्ली के एम्स और मुंबई में इलाज के लिए शिफ्ट किया गया था.  

लालू एम्स से जब मई महीने में डिस्चार्ज होकर रिम्स में इलाज के लिए गए तो उस समय वह करीब 15 बीमारियों से जूझ रहे थे. इन बीमारियों में टाइप टू डायबिटीज, हाइपरटेंशन, पेरिएनल एब्सेस, किडनी इंज्यूरी एंड क्रोनिक किडनी डिजीज, बाएं आंख में मोतियाबिंद, वॉल्व रिप्लेसमेंट और फैटी लीवर शामिल हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement