लालू ने कसा PM पर तंज, कहा- मोदी समझ गए गाय दूध देती है, वोट नहीं

लालू प्रसाद ने अपने फेसबुक एकाउंट में लिखा कि लगता है मेरे द्वारा दो दिन पहले कही गई बात मोदीजी को अच्छे से समझ में आ गई है कि गाय दूध देती है, वोट नहीं.

Advertisement
आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव

लव रघुवंशी / सुजीत झा

  • पटना,
  • 08 अगस्त 2016,
  • अपडेटेड 9:16 AM IST

'गाय दूध देती है, वोट नहीं…' ये कहना है आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद का. लालू प्रसाद ने अपने फेसबुक एकाउंट में ये बातें लिखी हैं. असल में आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तंज कसने या वार करने का एक भी मौका हाथ से जाने देना नहीं चाहते. गोरक्षा के नाम पर देश में हो रहे गुंडागर्दी पर पीएम के बयान के बाद लालू प्रसाद ने पीएम मोदी पर फेसबुक के जरिए काफी तीखे तंज कसे.

Advertisement

लालू प्रसाद ने अपने फेसबुक एकाउंट में लिखा कि लगता है मेरे द्वारा दो दिन पहले कही गई बात मोदीजी को अच्छे से समझ में आ गई है कि गाय दूध देती है, वोट नहीं. लालू प्रसाद ने ये भी लिखा है कि और बात समझ भी क्यों ना आए, गोमाता इनकी सरकार बनवाना तो दूर, बनी बनाई सरकारों को हिला रही है. ये हमारी जीत और उनकी हार है. नागपुर वालों, यह सत्य की विजय और पाखंड की पराजय है.

आप पीएम हैं, डोजियर तैयार करवाइए: लालू
लालू प्रसाद ने आगे लिखा कि मोदीजी आपने कहा कि गाय के नाम पर गुंडागर्दी हो रही है, 80 फीसदी गोरक्षक गोरखधंधा करते हैं, दिन में गोरक्षा का चोला ओढ़ लेते हैं और रात में अपराध. ऐसे लोगों के डोजियर तैयार कीजिए पता चल जाएगा. आप प्रधानमंत्री हैं, डोजियर तैयार करवाइए.

Advertisement

लालू के पीएम से सवाल
आरजेडी लालू प्रसाद ने पीएम मोदी से कई सवाल भी पूछे. लालू प्रसाद ने पूछा कि किस राज्य में, किसके राज में, किसकी सरकार में यह गुंडागर्दी हो रही है? हो रही है? किसके कहने से हो रही है? कौन कर रहा है? किसलिए कर रहा है? जहां हो रहा है, वहां जंगलराज घोषित कीजिए या करवाइए?

...अब दाल गल जाएगी
आरजेडी सुप्रीमो ने आगे लिखा कि गोमाता के नाम पर आप लोगों को बेबकूफ बनाने चले थे, अब दांव उल्टा पड़ गया तो भाषा बदल रही है. जनता सब जानती है. देखिए आप लोग बिहार चुनाव में कैसे बड़े-बड़े विज्ञापन निकालते थे. ये उन विज्ञापनों की पराकाष्ठा थी कि चुनाव में दाल नहीं गली. हां, अब आपका दाल जरूर गल जाएगा.

ये कहा था पीएम ने
शनिवार को प्रधानमंत्री मोदी ने गोरक्षा के नाम पर गुजरात के ऊना में दलितों की पिटाई पर चुप्पी तोड़ी थी. पीएम मोदी ने कहा था कि गाय के रक्षा के नाम पर असामाजिक तत्व दुकान चला रहे हैं. ऐसे लोगों पर उन्हें गुस्सा आता है. साथ ही राज्य सरकारों से ऐसे लोगों के खिलाफ डोजियर तैयार करने को कहा. मोदी ने कहा था कि गोभक्त अलग और गोसेवक अलग हैं. कुछ लोग पूरी रात असामाजिक गतिविधियों में लिप्त रहते हैं. ऐसे लोग दिन में अपनी गतिविधियां छिपाने के लिए गोरक्षा का चोला पहन लेते हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement