Advertisement

जाति के आंकड़े जारी करने को लेकर लालू का मार्च, बोले- 'दलितों को हक नहीं देना चाहती सरकार'

आरजेडी अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव जनगणना के जाति आधारित आंकड़े जारी करने की मांग को लेकर कार्यकर्ताओं के साथ पटना में राजभवन तक मार्च कर रहे हैं.

Lalu Yadav Lalu Yadav
aajtak.in
  • पटना,
  • 13 जुलाई 2015,
  • अपडेटेड 2:14 PM IST

आरजेडी अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव जनगणना के जाति आधारित आंकड़े जारी करने की मांग को लेकर कार्यकर्ताओं के साथ पटना में राजभवन तक मार्च कर रहे हैं.

इस दौरान उन्होंने केंद्र सरकार से जनगणना के जातिगत आंकड़े सार्वजनिक करने की मांग दोहराई. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार कुछ लोगों के हित के लिए इसे जारी नहीं कर रही. लालू ने कहा, 'पिछड़ों-दलितों की जनसंख्या काफी बढ़ी है और ये सरकार उनका हक उन्हें नहीं देना चाहती. इसलिए जातिगत आंकड़े जारी नहीं कर रही.'

Advertisement

उन्होंने कहा कि बीजेपी 'पागल' हो चुकी है इसलिए ऐसा 'कुचक्र' कर रही है. लालू ने अपनी मांग को आंदोलन बनाने की चेतावनी भी दी है. उन्होंने कहा कि अभी ये छोटा आंदोलन है, अभी यह बड़ा आंदोलन बनेगा.

स्टंट कर रहे हैं लालू: पासवान
केंद्रीय खाद्य और उपभोक्ता मामलों के मंत्री रामविलास पासवान ने आरजेडी अध्यक्ष लालू यादव पर निशाना साधा है. उन्होंने लालू के राजभवन मार्च को राजनीतिक स्टंट करार दिया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement