Advertisement

भूमि अधिग्रहण बिल केंद्र सरकार के लिए प्रतिष्ठा का मुद्दा नहीं: वित्त मंत्री अरुण जेटली

भूमि अधिग्रहण बिल पर सरकार पर लगातार दबाव है. वित्त मंत्री अरुण जेटली ने शनिवार को बिल के मुद्दे पर कहा कि सरकार बिल पर विपक्षी पार्टियों से बात करना चाहती है. केंद्र के लिए ये विधेयक प्रतिष्ठा का मुद्दा नहीं है. साल 2013 में लाए कानून को बदलने की जरूरत है.

वित्त मंत्री अरुण जेटली वित्त मंत्री अरुण जेटली
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 28 मार्च 2015,
  • अपडेटेड 12:27 AM IST

भूमि अधिग्रहण बिल को लेकर सरकार पर लगातार दबाव है. वित्त मंत्री अरुण जेटली ने शनिवार को बिल के मुद्दे पर कहा कि सरकार बिल पर विपक्षी पार्टियों से बात करना चाहती है. केंद्र के लिए ये विधेयक प्रतिष्ठा का मुद्दा नहीं है. साल 2013 में लाए कानून को बदलने की जरूरत है.

जेटली ने कहा कि उनकी सरकार ने वास्तविक विधेयक में नौ संशोधन किए हैं और इसके बाद भी वह विपक्षी पार्टियों के साथ बैठकर चर्चा के लिए तैयार हैं. अगर विपक्ष के पास कोई सुझाव है, जो देश के लाभकारी साबित हो सकता है, तो हम उसपर चर्चा के लिए तैयार हैं.

Advertisement

याद रहे कि जेटली की ये टिप्पणी कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के उस बयान के एक दिन बाद आई है, जिसमें उन्होंने अध्यादेश को लेकर सरकार पर उद्योगपतियों का पक्ष लेने का आरोप लगाया था और इसे आधे सच का धुंआधार प्रदर्शन करार दिया था.

केंद्र सरकार ने अध्यादेश को दोबारा जारी करने के लिए राज्य सभा का सत्रावसान करने का शुक्रवार को फैसला किया है, क्योंकि ऊपरी सदन में बहुमत न होने के कारण विधेयक अटका पड़ा है.

इनपुट भाषा

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement