Advertisement

लैंड रोवर Discovery Sport ने 10 किलोमीटर तक खींची ट्रेन

लैंड रोवर की एसयूवी डिस्कवरी स्पोर्ट ने 100 टन की एक ट्रेन को 10 किलोमीटर तक खींच लिया. वीडियो देखकर आप भी दंग रह जाएंगे.

लैंड रोवर ने खींची ट्रेन लैंड रोवर ने खींची ट्रेन
Munzir Ahmad
  • नई दिल्ली,
  • 20 जून 2016,
  • अपडेटेड 4:51 PM IST

दुनिया की मशहूर एसयूवी मेकर लैंड रोवर को पावरफुल और लक्जरी एसयूवी बनाने के लिए जाना जाता है. इस कंपनी की एक एसयूवी ने एक ऐसा कारनामा कर दिखाया है, जिसे देखकर आप दंग रह जाएंगे. यानी एक बार फिर से इस कंपनी ने यह साबित किया है कि जब बात पावरफुल मशीन की हो तो दुनिया में इससे बेहतर कोई भी नहीं!

Advertisement

इस बार लैंड रोवर की एक एसयूवी ने 100 टन की ट्रेन को बड़े आराम से खींच लिया. इस हैरतअंगेज कारनामे के लिए लिए कंपनी ने अपनी पावरफुल एसयूवी डिस्कवरी स्पोर्ट को चुना और इसने ट्रेन को 10 किलोमीटर तक खींचा. आपको बता दें कि इस ट्रेन का वजन 60 डिस्कवरी स्पोर्ट्स के बराबर है.

देखें वीडियो.

इसके लिए इस एसयूवी में दो ड्राइवर बैठे थे. जिसमें से एक लैंड रोवर के टेस्ट ड्राइवर कार्ल रिचर्ड्स और दूसरे रोड टु रेल कनवर्जन स्पेशलिस्ट जेम्स प्लैट थे.

खास बात यह रही कि 100 टन की ट्रेन को खींचने के लिए इस एसयूवी में कुछ खास बदलाव नहीं किए गए थे. हालांकि इसके चक्कों में रेल व्हील फिट किया गया था, ताकि कार रेल की पटरियों पर ही रहे.

गौरतलब है कि इस ब्रिटिश ऑटो दिग्गज को 2008 में भारतीय कंपनी टाटा मोटर्स ने खरीद लिया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement