Advertisement

भारी बारिश के चलते उत्तराखंड के कई इलाकों में लैंड स्लाइड

पुलिस के अधिकारियों ने बताया कि जहां-जहां भूस्खलन की घटनाएं हुई हैं, वहां पर मशीनों के जरिए रास्ते को दोबारा खोलने की कोशिश लगातार चल रही है.

उत्तराखंड में भूस्खलन उत्तराखंड में भूस्खलन
आशुतोष मिश्रा/सुरभि गुप्ता
  • देहरादून,
  • 01 अगस्त 2017,
  • अपडेटेड 5:07 PM IST

उत्तराखंड में पिछले दो-तीन दिनों से हो रही भारी बारिश के चलते पहाड़ी इलाकों में कई जगहों पर लैंड स्लाइड की घटनाएं हुई हैं. लैंड स्लाइड के चलते ऋषिकेश को गंगोत्री, केदारनाथ और बद्रीनाथ से जोड़ने वाला राष्ट्रीय राजमार्ग कई जगहों पर बाधित हुआ. लामबगड़, गोपेश्वर, कुप्पी और ब्यासी इलाकों में भी कई जगहों पर लैंडस्लाइड​हुई है. हालांकि प्रशासन की ओर से मलबे को हटाकर कई जगहों पर रास्ते को फिर से खोल दिया गया है.

Advertisement

बढ़ गया है नदियों का जल

भारी बारिश के चलते अलकनंदा, मंदाकिनी और भागीरथी नदियों का जलस्तर भी बढ़ गया है. लैंडस्लाइड वाले इलाकों में तैनात उत्तराखंड पुलिस के अधिकारियों ने 'आज तक' से बातचीत में कहा, 'भारी बारिश और नदियों के बढ़ते जलस्तर को देखते हुए नदियों के आस-पास रहने वाले लोगों और गांव में बसे लोगों को ऊपरी इलाकों में जाने की हिदायत दी गई है. अशोक कुमार ने बताया कि जहां-जहां भूस्खलन की घटनाएं हुई हैं, वहां पर मशीनों के जरिए रास्ते को दोबारा खोलने की कोशिश लगातार चल रही है.

बंद किए गए सभी स्कूल

मौसम विभाग ने अगले 72 घंटों में उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों जैसे चमोली, उत्तरकाशी और पौड़ी में भारी बारिश की संभावना जताई है. इसके मद्देनजर पहाड़ी इलाकों में स्कूल बंद कर दिए गए हैं. उत्तरकाशी और पौड़ी के कई इलाकों में रुक-रुक कर अभी भी बारिश हो रही है.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement