Advertisement

अमेठी में कोरोना वायरस ने पकड़ी रफ्तार, एक दिन में 33 नए मामले

मुख्य चिकित्सा अधिकारी राजेश मोहन श्रीवास्तव ने बताया कि आज मरीजों के सैंपल की रिपोर्ट आई है. इसमें कुल 33 मरीज पॉजिटिव पाए गए हैं. इस तरह जिले में कोरोना मरीजों की कुल संख्या 80 हो गई है.

अमेठी में कोरोना के मामलों में आई तेजी (फाइल फोटो) अमेठी में कोरोना के मामलों में आई तेजी (फाइल फोटो)
कुमार अभिषेक
  • लखनऊ,
  • 26 मई 2020,
  • अपडेटेड 11:06 PM IST

  • अमेठी में कोरोना वायरस के कुल 80 मामले
  • यूपी में कोरोना मरीजों की संख्या हुई 6724

उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के क्षेत्र अमेठी में भी कोरोना ने रफ्तार पकड़ ली है. मंगलवार को अमेठी में कोरोना के 33 पॉजिटिव केस सामने आए, जिसके बाद यहां मरीजों की संख्या 80 हो गई है. अमेठी में कोरोना वायरस के सबसे ज्यादा केस प्रवासियों में निकल रहे हैं.

Advertisement

मुख्य चिकित्साधिकारी राजेश मोहन श्रीवास्तव ने बताया कि एसजीपीजीआई से आज मरीजों के सैंपल की रिपोर्ट आई है. इसमें कुल 33 मरीज पॉजिटिव पाए गए हैं. इस तरह जिले में कोरोना मरीजों की कुल संख्या 80 हो गई है, जबकि कोरोना के कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 71 है और 9 मरीज ठीक होकर घर जा चुके हैं.

कोरोना पर फुल कवरेज के लि‍ए यहां क्ल‍िक करें

उधर, यूपी में मंगलवार को कोरोना के 229 नए मामले सामने आए, जिसके बाद सूबे में कोरोना के कुल 6724 केस हो गए हैं. आज 164 मरीज इलाज के बाद ठीक हुए हैं. अब तक 3824 मरीजों की अस्पताल से छुट्टी मिल चुकी है.उत्तर प्रदेश में कोरोना से अब तक 177 लोगों की मौत हो चुकी है.

कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें...

Advertisement

यूपी में कोरोना के 2723 एक्टिव केस हैं. आगरा में सबसे ज्यादा 866 मामले, मेरठ में 389, नोएडा में 362, कानपुर में 337, लखनऊ में 335, गाजियाबाद में 243 और सहारनपुर में 232 केस हैं. वहीं, देश में कोरोना मरीजों की तादाद तेजी से बढ़ती जा रही है. अभी देश में कुल मरीजों की संख्या 1.45 लाख के पार है. इसमें से 4 हजार 167 लोगों की मौत हो चुकी है. राहत की बात है कि अभी 60 हजार से अधिक लोग ठीक हो चुके हैं. अब हर दिन औसतन एक लाख टेस्ट हो रहे हैं.

देश-दुनिया के किस हिस्से में कितना है कोरोना का कहर? यहां क्लिक कर देखें

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement