Advertisement

अस्पताल में लोगों को परोसा गया इल्ली वाला खाना

मध्य प्रदेश के जिला अस्पताल में मरीजों को जो खाना परोसा गया, उसमें इल्ली होने का मामला सामने आया है. घटना छतरपुर के जिला अस्पताल की है, जहां कुपोषित बच्चों को दिए जाने वाले खाने में इल्लियां निकलीं.

इल्ली वाला खाना इल्ली वाला खाना
रवीश पाल सिंह/सुरभि गुप्ता
  • छतरपुर,
  • 21 सितंबर 2016,
  • अपडेटेड 6:32 AM IST

मध्य प्रदेश के जिला अस्पताल में मरीजों को जो खाना परोसा गया, उसमें इल्ली होने का मामला सामने आया है. घटना छतरपुर के जिला अस्पताल की है, जहां कुपोषित बच्चों को दिए जाने वाले खाने में इल्लियां निकलीं.

एक NGO के पास है खाना देने का ठेका
खाने को पैक कर के बच्चों के परिवार वालों को 5 रुपए में दिया जाता है, लेकिन उस पैंकिग के अंदर ही इल्लियां थी. अस्पताल के कुपोषण वार्ड में उन बच्चों को भर्ती किया गया है, जो कुपोषित हैं. यहां खाना देने का ठेका एक एनजीओ के पास है.

Advertisement

परिवार वालों ने किया प्रदर्शन
मंगलवार को जब खाना दिया गया, तो उसमें उपर से ही इल्लियां दिखीं, जिसके बाद परिवार वालों ने खाना खाने से मना कर दिया और अस्पताल में जमकर प्रदर्शन किया. घटना सामने आने के बाद कलेक्टर ने मामले को गंभीर माना है.

भगवान भरोसे लोगों की सेहत
कलेक्टर के मुताबिक उन्होंने घटना की जांच के आदेश दे दिए हैं, लेकिन इस घटना ने एक बार फिर साबित कर दिया कि एमपी के अस्पतालों में मरीज और उनके परिवार वालों की सेहत भगवान भरोसे ही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement