Advertisement

बॉक्स‍िंग का महामुकाबला, हार भी गए तो मिलेंगे 761 करोड़

दो मुक्केबाज, एक रिंग और बॉक्सिंग के इतिहास का सबसे बड़ा मुकाबला. लास वेगास के MGM ग्रैंड मरीना में रविवार को करीब 2 हजार करोड़ रुपये की टक्कर होने वाली है. अमेरिका के फ्लॉयड मेवेदर जूनियर और फिलिपींस के मैनी पैक्वे के बीच होने वाले इस मैच की इनामी राशि‍ 1142 करोड़ रुपये है.

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 03 मई 2015,
  • अपडेटेड 10:38 AM IST

दो मुक्केबाज, एक रिंग और बॉक्सिंग के इतिहास का सबसे बड़ा मुकाबला. लास वेगास के MGM ग्रैंड मरीना में रविवार को करीब 2 हजार करोड़ रुपये की 'टक्कर' होने वाली है. अमेरिका के फ्लॉयड मेवेदर जूनियर और फिलिपींस के मैनी पैक्वे के बीच होने वाले इस मैच की इनामी राशि‍ 1142 करोड़ रुपये है.

दिलचस्प यह है कि इस मैच में हारने वाले बॉक्सर को भी 761 करोड़ रुपये का इनाम मिलेगा. खास बात यह है कि मेवेदर दुनिया के सबसे अधि‍क कमाई करने वाले बॉक्सर हैं. उनकी संपत्ति‍ करीब 27 अरब रुपये है, जबकि उनसे भि‍ड़ने वाले पैक्वे भी करीब 22 अरब की संपत्ति के मालिक हैं.

Advertisement

भारतीय समयनुसार यह मुकाबला रविवार 3 मई को सुबह साढ़े आठ बजे होगा. वेल्टरवेट (67 किलो) वर्ग के विश्व चैंपियनशिप खिताब के लिए दोनों आमने-सामने होंगे. यह अब तक की सबसे बड़ी इनामी राशि वाला मुकाबला है.

कैसा है ट्रैक रिकॉर्ड
मैनी पैक्वे ने अभी तक 57 मुकाबले में से 38 नॉकआउट जीते हैं जबकि 'अजेय बॉक्सर' माने जाने वाले फ्लॉयड मेवेदर ने 47 मुकाबलों में से 26 में नॉकआउट जीत दर्ज की है. दुनिया के इस सबसे बड़े मुकाबले के लिए लास वेगास का एमजीएम ग्रैंड सज कर तैयार है. इस स्टेडियम में 16 हजार 800 लोगों के बैठने की क्षमता है.

गौरतलब है कि इससे पहले ऐसा सुपर मुकाबला 2002 में हेवीवेट टाइटल के लिए माइक टायसन और लेनोक्स लुईस के बीच और 2011 में व्लादिमीर कल्चिको और डेविड हे के बीच देखा गया था. इस मुकाबले को लेकर दर्शकों में भी भारी उत्साह है. ट्विटर पर लास वेगास एयरपोर्ट की एक तस्वीर सामने आई है, जिसमें एयरपोर्ट पर प्राइवेट जेट प्लेन की बाढ़ साफ देखी जा सकती है.

Advertisement
क्या-क्या मिलेगा मुक्केबाजों को
इस मैच से दो हजार करोड़ रुपये की इनामी राशि‍ के अलावा और भी बहुत कुछ है. दोनों ही मुक्केबाजों की कमाई का आंकड़ा बढ़ सकता है, क्योंकि यह इस बात पर भी निर्भर करता है कि कितने दर्शकों ने पे-पर व्यू स्कीम को सब्सक्राइब किया है. मुकाबले में पक्वेओ जो शॉर्ट्स (ट्रंक्स) पहनेंगे उस पर आधा दर्जन कंपनियों के लोगो लगे होंगे. इन लोगो से पैक्वे 15.83 करोड़ रुपये की कमाई करेंगे. मुकाबले के विजेता को WBC (वर्ल्ड बॉक्सिंग काउंसिल) द्वारा एक बेल्ट दी जाएगी, जिसकी कीमत 6 करोड़ रुपये है.

लास वेगास में बुधवार को मेवेदर ने कहा, मैं पहले कई रिकॉर्ड बना चुका हूं, क्या हम फिर से रिकॉर्ड तोड़ने जा रहे हैं? मुझे ऐसा विश्वास है.' जबकि पैक्वे ने इसका शानदार जवाब देते हुए कहा, 'मेरे पास साबित करने के लिए कुछ है. मैं एक दलित होने जैसा हूं, मेरे अंदर किसी हत्यारे जैसी प्रवृत्ति है और मेरा ध्यान उसी पर है.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement