Advertisement

लास वेगास हमले में बाल-बाल बची ये टेनिस स्टार, बताया खौफनाक मंजर

टेनिस स्टार रोबसन ने कहा, 'मेरा एक मित्र इस समारोह में आई भीड़ में मौजूद था और वह घायल हुए लोगों की मदद कर रहा था, हम सब गहरे सदमे में हैं.' अमेरिकी मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, मारा गया हमलावर 64 वर्षीय स्टीफन पैडॉक है जो लास वेगास से तकरीबन 80 मील दूर मिसकुइट (नेवादा) का रहने वाला है.

गहरे सदमे में हैं लॉरा रोबसन गहरे सदमे में हैं लॉरा रोबसन
IANS
  • लास वेगास,
  • 02 अक्टूबर 2017,
  • अपडेटेड 9:39 PM IST

लास वेगास में म्यूजिकल कंसर्ट के दौरान हुई गोलीबारी में ब्रिटिश टेनिस खिलाड़ी लॉरा रोबसन बाल-बाल बच गई हैं. बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, रोबसन ने कहा कि वह इस घटना में बच तो गई, लेकिन इससे उन्हें गहरा सदमा लगा है. इस कंसर्ट में एक बंदूकधारी ने अंधाधुंध गोलियां दागना शुरू कर दिया जिसमें 50 लोगों की मौत हो गई और 200 लोग घायल हुए हैं.

Advertisement

बंदूकधारी ने लास वेगास के मैंडाले बे रिसॉर्ट व कैसिनो की 32वीं मंजिल पर हो रहे कंट्री म्यूजिक फेस्टिवल (रूट-91 हार्वेस्ट फेस्टिवल) में रविवार रात 10.30 बजे उस समय अंधाधुंध गोलियां बरसानी शुरू कर दी, जब गायक जेसन एल्डियन मंच पर प्रस्तुति दे रहे थे. इस घटना से आहत टेनिस खिलाड़ी रोबसन ने कहा, 'मैं ठीक हूं, हम वहीं थे... पहले तो ऐसा लगा कि कोई पटाखे फोड़ रहा है, लेकिन फिर अचानक लोगों ने भागना शुरू कर दिया.'

टेनिस स्टार रोबसन ने कहा, 'मेरा एक मित्र इस समारोह में आई भीड़ में मौजूद था और वह घायल हुए लोगों की मदद कर रहा था, हम सब गहरे सदमे में हैं.' अमेरिकी मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, मारा गया हमलावर 64 वर्षीय स्टीफन पैडॉक है जो लास वेगास से तकरीबन 80 मील दूर मिसकुइट (नेवादा) का रहने वाला है. आतंकी संगठन आईएसआईएस ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है.

Advertisement

ब्रिटिस टेनिस खिलाड़ी लॉरा का जन्म 21 जनवरी 1994 को हुआ और उन्होंने 14 साल की उम्र में विम्बलडन जूनियर गर्ल्स चैपिंयनशिप जीती थी. 2012 के लंदन ओलंपिक के मिक्स डबल में एंटी मरे के साथ खेलते हुए उन्होंने सिल्वर मेडल जीता था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement