Advertisement

जम्मू-कश्मीर में घुसपैठ की बड़ी साजिश का पर्दाफाश, IS कर सकता है आतंकियों की मदद

पिछले दिनों फ्रांस में लगातार हुए आतंकी हमलों के बाद जहां एक ओर पूरी दुनिया में आतंकवाद को लेकर नए सिरे से बहस शुरू हो गई है, वहीं भारत के लिए आईएस अगली बड़ी मुसीबत बन सकता है.

एक साल में घुसपैठ की कोशि‍शों में 45 फीसदी वृद्धि‍ एक साल में घुसपैठ की कोशि‍शों में 45 फीसदी वृद्धि‍
स्‍वपनल सोनल
  • जम्मू,
  • 26 नवंबर 2015,
  • अपडेटेड 12:32 AM IST

पिछले दिनों फ्रांस में लगातार हुए आतंकी हमलों के बाद जहां एक ओर पूरी दुनिया में आतंकवाद को लेकर नए सिरे से बहस शुरू हो गई है, वहीं आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट (IS) भारत के लिए अगली बड़ी मुसीबत बन सकता है. सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के एक वरिष्ठ अधिकारी ने गुरुवार को कहा कि IS पाकिस्तान से आतंकवादियों को कश्मीर पहुंचाने में मदद कर सकता है.

Advertisement

दूसरी ओर, गृह मंत्रालय को मिली ताजा खुफिया रिपोर्ट के मुताबिक, ISIS ने पेशावर से 30 लोगों की टोली पाक अधि‍कृत कश्मीर बुलाई है, जो आतंकियों को घुसपैठ में मदद करेगी. यही नहीं, खबर है कि घाटी में हाल ही जैश-ए-मोहम्मद, लश्कर-ए-तैयबा और हिजबुल मुजाहिदीन की एक संयुक्त बैठक भी हुई है. बताया जाता है कि इस बैठक में तीनों आतंकी संगठनों ने नए सिरे से घुसपैठ की योजना बनाई है.

घुसपैठ की घटनाओं में 45 फीसदी वृद्धि
गुरुवार को बीएसएफ के महानिरीक्षक राकेश शर्मा ने बताया कि जम्मू-कश्मीर में पाकिस्तान से लगती अंतरराष्ट्रीय सीमा व नियंत्रण रेखा पर पिछले साल की तुलना में इस साल 2003 के संघर्ष विराम समझौते के उल्लंघन में 100 फीसदी वृद्धि हुई है. उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर में पाकिस्तान से आतंकवादियों की घुसपैठ में इस साल 45 फीसदी वृद्धि हुई है.

Advertisement

आईएस के बारे में पूछे जाने पर अधिकारी ने कहा, 'आने वाले दिनों में आईएस अन्य आतंकवादी गिरोहों को घुसपैठ में मदद कर सकता है.' शर्मा संवाददाता सम्मेलन को संबोधि‍त कर रहे थे, जिसका आयोजन बीएसएफ द्वारा स्वच्छ भारत अभियान का शीर्ष पुरस्कार जीतने की घोषणा करने के लिए किया गया था.

PAK सेना की मिलीभगत से आतंकवाद की शिक्षा
बीएसएफ अधि‍कारी ने आरोप लगाया कि जमात उद दावा प्रमुख हाफिज सईद सीमा से लगे क्षेत्र स्थित आतंकवादी शिविरों का दौरा कर रहा है और आतंकवादियों को भारत में आतंकवादी हमले करने के लिए लगातार भड़का रहा है.

बीएसएफ के महानिरीक्षक राकेश शर्मा ने कहा कि पाकिस्तान के सुरक्षा बल सईद को इसकी इजाजत दे रहे हैं कि वह सीमाई क्षेत्रों में खुलेआम घूमकर आतंकवादी समूहों को भड़काए. शर्मा ने कहा, 'आपने देखा है कि हाफिज सईद लगातार आतंकवादियों को भड़काता है. हाल ही यह सूचनाएं मिली हैं कि आतंकवादी शिविरों और आतंकवादी प्रशिक्षण केंद्रों में इस बारे में भड़काऊ भाषण दिए जा रहे हैं कि हमें सीमापार इस ओर आतंकवादी कृत्यों की योजना बनानी है.'

बीएसएफ महानिरीक्षक इस सवाल का उत्तर दे रहे थे कि क्या सीमापार आतंकवादी ढांचे में बढ़ोतरी हुई है. शर्मा ने कहा कि सीमापार ऐसी गतिविधियों में बढ़ोतरी हुई है. आतंकवादियों को दिए जाने वाले भड़काऊ भाषण बढ़ गए हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement