Advertisement

इन 4 संस्थानों में इंजीनियरिंग में आवेदन की आज है अंतिम तारीख

दिल्ली के चार तकनीकी संस्थानों में बीटेक की 3,500 से ज्यादा सीटों के लिए आज संयुक्त प्रवेश काउंसलिंग (जैक) के पोर्टल पर पंजीकरण का आखिरी दिन है. छात्र आज शाम तक आवेदन कर सकते हैं.

represtational photo of students represtational photo of students
वंदना भारती
  • नई दिल्ली,
  • 26 जून 2017,
  • अपडेटेड 7:40 AM IST

दिल्ली के चार तकनीकी संस्थानों में बीटेक की 3,500 से ज्यादा सीटों के लिए आज संयुक्त प्रवेश काउंसलिंग (जैक) के पोर्टल पर पंजीकरण का आखिरी दिन है. छात्र आज शाम तक आवेदन कर सकते हैं.

जैक के माध्यम से दिल्ली प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (डीटीयू), इंद्रप्रस्थ इंस्टीट्यूट ऑफ इनफॉरमेशन टेक्नोलॉजी (आईआईआईटी) दिल्ली, इंदिरा गांधी दिल्ली प्रौद्योगिकी महिला विश्वविद्यालय (आईजीडीटीयूडब्लू) और नेताजी सुभाष इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (एनएसआईटी) के बीटेक, बीई और बीआर्क पाठ्यक्रमों में प्रवेश होता है. डीटीयू, एनएसआईटी और आईजीडीटीयूडब्लू के बीटेक और बीई पाठ्यक्रम में दाखिला प्रवेश परीक्षा के आधार पर दिया जाता है.

Advertisement

स्कूल टीचर ने बच्चों से कहा- SUICIDE NOTE लिखो

डीटीयू, एनएसआइटी और आईजीडीटीयूडब्लू के बीटेक और बीई पाठ्यक्रम में दाखिला सीबीएसई की ओर से आयोजित संयुक्त प्रवेश परीक्षा (जेईई)-2017 के पेपर-1 में आई रैंक के आधार पर दिया जाएगा. वहीं, आईजीडीटीयूडब्लू के बीआर्क में प्रवेश जेईई-2017 के पेपर-2 में आई रैंक के आधार पर छात्राओं को दाखिला दिया जाएगा. इसके अलावा आईआईआईटीडी के बीटेक पाठ्यक्रम में प्रवेश का प्रमुख आधार जेईई-2017 के पेपर-1 में आई रैंक ही रहेगा, लेकिन कुछ क्षेत्रों में उपलब्धि हासिल करने वाले विद्यार्थियों को बोनस अंक दिए जाएंगे और दोनों को मिलाकर जारी योग्यता सूची के आधार पर दाखिले दिए जाएंगे.

NEET 2017: टॉपर नवदीप ने कहा- 17 घंटे पढ़ा, सोशल मीडिया से रहा दूर

बता दें कि डीटीयू, आईजीडीटीयूडब्लू और एनएसआईटी में बीई या बीटेक में आवेदन के लिए आवेदक के कक्षा 12 में पीसीएम में कुल 60 फीसदी या इससे अधिक अंक होने जरूरी हैं.

Advertisement

कैसे करें एप्लाई
- एडमिशन के लिए जैक की ऑफिशि‍यल वेबसाइट jacdelhi.nic.in पर जाएं.
- जेईई की परीक्षा के रोल नंबर, मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी के जरिए एप्लाई करा सकते हैं.
- इसके बाद ऑनलाइन ही 1,400 रुपये का भुगतान पंजीकरण फीस के रूप में होगा.
- इसके बाद उम्मीदवार को फिर जैक की वेबसाइट पर लॉगइन करना होगा.
- यहां पर उम्मीदवारों को अपनी जानकारी देनी होगी और उसके बाद अपना फोटो अपलोड करना होगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement