
वर्ल्ड टी20 में पाकिस्तान और फिर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अर्धशतक लगातार टीम इंडिया को सेमीफाइनल में पहुंचाने वाले विराट कोहली की तुलना उनके खुद के आइडल सचिन तेंदुलकर से किए जाना बॉलीवुड संगीत की दुनिया की मलिका लता मंगेशकर को नहीं भा रहा है. वो इससे बेहद नाराज हो गई हैं. लता ने अपनी नाराजगी को सार्वजनिक तौर पर जाहिर किया है.
उन्होंने ट्विटर के जरिए अपनी नाराजगी जताई है. लता मंगेशकर ने ट्वीट किया, ‘नमस्कार. आज न्यूज में क्रिकेट के बारे में बहुत कुछ बताया जा रहा है ये अच्छी बात है परंतु सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली की तुलना की जाती है ये बात मुझे अच्छी नहीं लगी, क्योंकि दोनों अपनी अपनी जगह पर बड़े खिलाड़ी हैं. लेकिन सचिन की तुलना किसी के भी साथ करनी नहीं चाहिए. विराट का भविष्य उज्जवल है इसमें कोई संदेह नहीं, लेकिन सचिन का खेल एक दीर्घ तपस्या है.’
लता मंगेशकर विराट कोहली की भी मुरीद रही हैं. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उनकी शानदार पारी के बाद ट्विटर पर यह जाहिर भी किया था. उन्होंने लिखा था, ‘विराट की मैं क्या तारीफ करूं, वो खुद ही तारीफ हैं.’