Advertisement

लता मंगेशकर ने की ऋतिक रोशन के काम की तारीफ, एक्टर बोले- मेरा मान बढ़ा दिया

भारत रत्न और महान गायिका लता मंगेशकर ने सोशल मीडिया पर ऋतिक रोशन के काम की जमकर तारीफ की है. ऐसे में ये ट्वीट देख ऋतिक रोशन भी खासा इमोशनल हो गए हैं. वो लता मंगेशकर के इन शब्दों को सुन खुश हो गए हैं.

ऋतिक रोशन ऋतिक रोशन
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 16 जुलाई 2020,
  • अपडेटेड 9:49 AM IST

एक्टर ऋतिक रोशन को बॉलीवुड में 20 साल हो गए हैं. एक्टर ने अपनी मेहनत, अदाकारी से फैन्स के बीच एक अलग पहचान बनाई है. उन्हें उनके लुक्स के लिए भी खूब तारीफ मिलती है. लेकिन अब ऋतिक को तारीफ एक खास शख्स से मिली है. एक ऐसे शख्स से जो कम बोलती हैं, लेकिन जब भी बोलती हैं उनकी बात का काफी मान होता है.

Advertisement

लता को पसंद ऋतिक का काम

हम बात कर रहे हैं भारत रत्न और महान गायिका लता मंगेशकर की जिन्होंने सोशल मीडिया पर ऋतिक रोशन के काम की जमकर तारीफ की है. लता ने ट्वीट में लिखा है- नमस्कार ऋतिक. आपका काम मुझे बहुत अच्छा लगता है, आपके परिवार को मैं हमेशा अपना परिवार समझती हूं. मैं हर साल रोशन जी की जयंती और पुण्यतिथि पर उनके बारे में लिखती हूं. वो सच में एक बहुत बड़े संगीतकार थे.

अब लता मंगेशकर ने एक ही ट्वीट में ऋतिक और उनके दादा रोशन लाल नागरथ की तारीफ की है. ऐसे में ये ट्वीट देख ऋतिक रोशन भी खासा इमोशनल हो गए. वो लता मंगेशकर के इन शब्दों से खुश हो गए. वो उनका शुक्रिया करते हुए लिखते हैं- इन मीठे शब्दों के लिए, बहुत बहुत शुक्रिया लताजी. आपने यह कहकर मेरा मान बढ़ा दिया है!

Advertisement

ऋतिक के दादा की हुई तारीफ

मालूम हो कि 14 जुलाई को रोशन लाल नागरथ की जन्म जयंति थी. उस मौके पर लता मंगेशकर ने उनकी याद में उनका फेवरेट गाना 'रहे ना रहें' सोशल मीडिया पर शेयर किया था. उन्होंने रोशन लाल को एक महान संगीतकार बताया था और उनके साथ अपने काम को याद किया था. उस पोस्ट पर ऋतिक ने रिएक्ट करते हुए लिखा था- पूरे परिवार की तरफ से इस पोस्ट के लिए आपका शुक्रिया. ये मेरा भी दादाजी का फेवरेट गाना है.

सुशांत सुसाइड केस: एक्टर के परिवार की चुप्पी से दुखी शेखर सुमन, कहा- अब मैं पीछे हट रहा हूं

अमिताभ ने पढ़ाया जीवन का पाठ, बताया किस तरह के लोगों से दूर रहना जरूरी

सोशल मीडिया पर ऋतिक और लता मंगेशकर की ये बातचीत सभी को खूब पसंद आई और सोशल मीडिया पर लंबे समय तक ट्रेंड करती रही. लता मंगेशकर सोशल मीडिया के जरिए अपने विचार लोगों तक पहुंचाती हैं. कुछ दिनों पहले लता मंगेशकर ने अमिताभ बच्चन को भी जल्द स्वस्थ होने का आशीर्वाद दिया था. उन्होंने विश्वास जताया था कि वे कोरोना को हराकर जल्द घर लौटेंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement