Advertisement

'एबीसीडी-2' में भी नजर आएंगी लॉरेन गॉतलिब

रेमो डिसूजा की एबीसीडी : एनी बड़ी कैन डांस फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली डांसर ऐक्ट्रेस लॉरेन गॉतलिब अब एबीसीडी-2 में भी लीड रोल में नजर आने वाली हैं.

लॉरेन लॉरेन
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 04 जुलाई 2014,
  • अपडेटेड 9:17 PM IST

रेमो डिसूजा की एबीसीडी : एनी बड़ी कैन डांस फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली डांसर ऐक्ट्रेस लॉरेन गॉतलिब अब एबीसीडी-2 में भी लीड रोल में नजर आने वाली हैं, लॉरेन के साथ इस फिल्म में वरुण धवन और श्रद्धा कपूर भी होंगे.

वरुण, श्रद्धा और लॉरेन के अलावा प्रभुदेवा विष्णु के किरदार में उनके डांस प्रशिक्षक के रूप में ऐक्टिंग करते दिखेंगे. फिल्म में लव ट्राएंगल है जो वरुण, श्रद्धा और लॉरेन के बीच हैय साथ ही इस फिल्म में दस डांस-सॉन्ग सीक्वेंस है.

Advertisement

लॉरेन कहती है "में काफी उत्साहित हूं कि इस प्रोजेक्ट का में भी एक हिस्सा हूं. एबीसीडी में काम करते समय रेमो सर के साथ बहुत बढ़िया समय गुजरा था, में उम्मीद करती हूं कि पहली फिल्म एबीसीडी जितनी हिट रही यह फिल्म उससे भी बड़ी हिट साबित हो.”

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement