Advertisement

LAVA ने लॉन्च किया Flair S1, कीमत 3,799 रुपये

लावा ने 3799 रुपये में बजट स्मार्टफोन Flair S1 लॉन्च किया है जिसमें डुअल कोर प्रोसेसर के साथ एंड्रॉयड लॉलीपॉप दिया गया है.

Lava Flair S1 Lava Flair S1
Munzir Ahmad
  • नई दिल्ली,
  • 17 मार्च 2016,
  • अपडेटेड 11:19 AM IST

स्वदेशी कंपनी लावा ने बजट स्मार्टफोन Flair S1 लॉन्च किया है जिसे ई-कॉमर्स वेबसाइट से 3,799 रुपये में खरीदा जा सकता है. हालांकि इसकी कीमत 4,349 रुपये है. यह ब्लैक और शैंपेन गोल्ड कलर ऑप्शन में उपलब्ध है.

एंड्रॉयड लॉलीपॉप पर चलने वाले इस डुअल सिम स्मार्टफोन में 1.3GHz ड्यूल कोर प्रोसेसर के साथ 512MB रैम दिया गया है. इसकी इंटरनल मेमोरी 8जीबी है जिसे माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है.

Advertisement

बेसिक फोटोग्राफी के लिए इसमें एलईडी फ्लैश के साथ 3.2 मेगापिक्सल रियर और 0.3 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा दिया गया है. इसकी बैट्री 1750mAh की है और कंपनी का दावा है कि यह 13 घंटे का बैकअप और 9 घंटे का टॉकटाइम देगी. हालांकि यह बात और है कि ज्यादातर ऐसे दावे खोखले ही साबित होते हैं.

कनेक्टिविटी के लिए इसमें इसमें स्टैंडर्ड फीचर्स दिए गए हैं. इनमें माइक्रो यूएसबी, वाईफाई, ब्लूटूथ, ओटीजी सपोर्ट और FM रेडियो शामिल हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement