Advertisement

Lava ने लॉन्च किया Windows 10 ओएस के साथ कन्वर्टेबल Twinpad

भले ही दुनिया भर में टैबलेट की मांग दिन ब दिन गिर रही है. लेकिन इसी बीच लावा ने पूरे कॉन्फ‍िडेंस के साथ एक विंडोज 10 बेस्ड कन्वर्टेबल टैब Twinpad लॉन्च किया है. जानिए इसमें क्या है खास.

Lava Twinpad Lava Twinpad
Munzir Ahmad
  • नई दिल्ली,
  • 26 फरवरी 2016,
  • अपडेटेड 6:21 PM IST

स्वदेशी कंपनी लावा ने 2 इन 1 टैब Twinpad लॉन्च किया है जो Windows 10 ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है. कंपनी के मुताबिक इसे स्टूडेंट्स और प्रोफेशनल्स को ध्यान में रखकर बनाया गया है. इसकी कीमत 15,999 रुपये है जिसे ई-कॉमर्स वेबसाइट्स के अलावा दूसरे रिटेल स्टोर्स से भी खरीदा जा सकता है.

10.1 इंच स्क्रीन वाले इस टैब में 1.3GHz का इंटेल क्वाडकोर प्रोसेसर और 2जीबी रैम दिया गया है. इसकी इंटरनल मेमोरी 32जीबी की है जिसे माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए बढ़ा कर 64जीबी तक किया जा सकता है. हालांकि इसमें कौन सा चिपसेट लगाया गया है इसकी कोई जानकारी नहीं दी गई है .

Advertisement

बेसिक फोटोग्राफी के लिए इसमें 2 मेगापिक्सल रियर और 2 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया गया है. इसकी बैट्री 7,400mAh की है और यह सिल्वर कलर ऑप्शन में उपलब्ध होगा. सिंगल सिम सपोर्ट वाले इस टैब में कनेक्टिविटी के लिए 3जी, वाईफाई, जीपीएस, ब्लूटूथ 4.0 और माइक्रोस यूएसबी स्लॉटस दिए गए हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement